Top Recommended Stories

क्या उद्धव ठाकरे सरकार के 400 आदेशों की होगी जांच? देवेंद्र फड़णवीस ने कहा- हम समीक्षा कर रहे हैं

देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि अपने आखिरी दिनों में उद्धव सरकार ज़रूरत से ज्यादा आदेश जारी किए.

Published: July 26, 2022 7:32 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

uddhav thackeray, devendra fadnavis, bjp
उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस

मुं‍बई: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे नीत पिछली सरकार ने अपने अंतिम दिनों के दौरान 400 फैसले लिए और बजटीय आवंटन से पांच गुना ज्यादा कोष आवंटित कर दिया. देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि ये आदेश मुख्य रूप से विभिन्न विकास संबंधित कार्यों के लिए कोष आवंटन से संबंधित थे और तब लिए गए थे जब महाविकास आघाड़ी (एमवीए) की गठबंधन सरकार शिवसेना में विद्रोह की वजह से अल्पमत में आ गई थी और और उसकी वैधता शक के दायरे में थी. उन्होंने यहां मंत्रालय (सचिवालय) में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एकनाथ शिंदे-भाजपा की सरकार जल्दबाजी में लिए गए फैसलों की समीक्षा कर रही है ताकि सरकारी खज़ाने पर गैर जरूरी बोझ नहीं पड़े.

भाजपा नेता ने कहा, “मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत पिछली सरकार ने (अपने आखिरी दिनों में) 400 सरकारी आदेश जारी किए थे और बजटीय आवंटन से पांच गुना ज्यादा कोष आवंटित किया था. अगर हम आदेशों को लागू करते हैं तो सरकारी खज़ाने पर गैर जरूरी बोझ पड़ेगा.” तीस जून को शपथ लेने के बाद से ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री फड़णवीस विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं और शिवसेना की अगुवाई वाली पिछली सरकार की ओर से जारी कई आदेश को रोक भी दिया है.

इस कदम ने ठाकरे नीत शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस को नाराज़ किया है. इन तीनों दलों की गठबंधन सरकार का नेतृत्व ठाकरे कर रहे थे. विधानसभा में विपक्ष के नेता राकांपा के अजीत पवार ने शिंदे से आग्रह किया कि वह सरकार के फैसलों पर मनमानी रोक नहीं लगाएं, क्योंकि ऐसे कदम कई विकास कार्यों को प्रभावित करेंगे. फड़णवीस ने कहा, “ उस सरकार के लिए आदेश जारी करना सही नहीं था जो सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी थी. (ठाकरे नीत एमवीए) सरकार अल्पमत में थी और उसे ऐसे फैसले नहीं करने चाहिए थे. इसलिए इन फैसलों की समीक्षा कर रहे हैं और तथ्यों के आधार पर अनुमति दे रहे हैं.” ठाकरे ने शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना विधायकों की बगावत के बाद 29 जून को इस्तीफा दे दिया था.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>