Top Recommended Stories

Diesel Chor Gang: डीजल चोर गैंग का बड़ा भंडाफोड़, 1 करोड़ रुपए का डीजल बरामद, 14 अरेस्ट, ऐसे चुराते थे डीज़ल

डीज़ल महंगा होता जा रहा है. इस बीच एक ऐसे डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जो कई राज्यों में सक्रिय होकर डीज़ल चोरी करता था.

Published: February 20, 2021 1:15 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

CNG Price
(FILE IMAGE)

Diesel Chor Gang: डीज़ल महंगा होता जा रहा है. कीमतें (Diesel Price Hike) आसमान छू रही हैं. वहीँ, एक ऐसे डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जो कई राज्यों में सक्रिय होकर डीज़ल चोरी करता था. थोड़ा बहुत नहीं, बल्कि अब तक ये गिरोह करोड़ों रुपए का डीज़ल चोरी कर चुका है. पुलिस ने गिरोह को पकड़ा है. इस गिरोह के पास से लगभग एक करोड़ रुपए का डीज़ल बरामद हुआ है. डीज़ल से भरे 40 टैंक बरामद किए हैं. चार ट्रक भी बरामद हुए हैं, जिनमें चोर डीज़ल ले जाते थे. 14 लोग अरेस्ट किए गए हैं.

Also Read:

ये गिरोह महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के कन्नड में पकड़ा गया है. जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोक्षदा पाटिल ने बताया कि ‘‘जिले में चिकलथाना पुलिस थाना में 16 फरवरी को दर्ज शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. शिकायत में चितेगांव में एक पेट्रोल पंप से 3,480 लीटर डीजल की चोरी की बात कही गयी है.’’

एसपी ने बताया कि स्थानीय अपराध शाखा को यह सूचना मिली थी कि मामले में महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले से एक गिरोह शामिल है. पाटिल ने बताया, ‘‘गिरोह के सदस्य रात में विभिन्न पेट्रोल पंपों पर रुकते थे और हैंडपंप की मदद से भूमिगत टैंकों से डीजल चुरा लेते थे. निजी इस्तेमाल के लिए रखने के बाद वे शेष डीजल अन्य ट्रक ड्राइवरों को सस्ती दर में बेच देते थे.’’

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कन्नड़ के शिवराई इलाके में जांच चौकी बनायी थी. एसपी ने बताया कि गुजरात से आने वाले वाहनों की जांच के दौरान ऐसे तीन ट्रक पकड़े गये और डीजल से भरे 40 कंटेनर जब्त किये गये. ट्रक में मौजूद 12 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

अधिकारी ने बताया कि कन्नड़ में पकड़े गये ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि जाल्टा फाटा में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) से डीजल खरीदने के लिए ऐसा ही एक अन्य वाहन खड़ा है जिसके बाद उस वाहन को भी जब्त कर लिया गया तथा दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने चितेगांव में पेट्रोल पंप से डीजल चोरी की थी. आरोपी उस्मानाबाद जिले के रहने वाले हैं और वे पिछले पांच साल से डीजल चोरी की वारदात में शामिल हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: February 20, 2021 1:15 PM IST