महाराष्ट्रः ग्रामीण इलाकों के सरकारी अस्पतालों में आज हड़ताल, बढ़ सकती है मरीजों की परेशानी

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी स्थायी सरकारी नौकरी समेत विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे.

Published: February 1, 2023 7:45 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Mangal Yadav

महाराष्ट्रः ग्रामीण इलाकों के सरकारी अस्पतालों में आज हड़ताल, बढ़ सकती है मरीजों की परेशानी

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी स्थायी सरकारी नौकरी समेत विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उनकी अन्य मांगों में काम के बोझ को कम करना, समय पर मेहनाता देना और राज्य सरकार द्वारा बीमा कराना शामिल है. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में काम करते हैं. वे वर्तमान में अनुबंध पर काम कर रहे हैं.

Also Read:

सूत्रों ने कहा कि हालांकि उनके अनुबंधों का नवीनीकरण किया जाता है, लेकिन सीएचओ ने अब उन्हें राज्य सरकार का स्थायी कर्मचारी बनाने की मांग की है. एक सरकारी डॉक्टर ने कहा कि एक दिन की हड़ताल मरीज़ों से बुनियादी जांच प्रभावित होगी. डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों की परेशानी बढ़नी तय है.

बता दें कि महाराष्ट्र की बड़ी आबादी ग्रामीण इलाकों में ही रहती है. ऐसे में अगर आज सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आज हड़ताल पर रहेंगे तो मरीजों का इलाज कौन करेगा. सरकारी अस्पतालों में हड़ताल की वजह से मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें महाराष्ट्र समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 1, 2023 7:45 AM IST