
महाराष्ट्र सरकार पर डबल अटैक-नवनीत राणा ने ओम बिरला को लिखी चिट्ठी, फडणवीस ने कहा-उन्हें टॉयलेट भी नहीं जाने देते
महाराष्ट्र में आज पूरे दिन राजनीतिक हलचल तेज रही. एक तरफ लाउडस्पीकर विवाद तो दूसरी तरफ हनुमान चालीसा विवाद में फंसे जेल में बंद अमरावती सांसद नवनीत राणा का बयान. नवनीत राणा ने अब लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है तो वहीं उनकी गिरफ्तारी को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने भी उद्धव सरकार पर हमला बोला है.

Maharashtra News: मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर उपजे विवाद के बाद अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की गिरफ्तारी के बाद उन्हें रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को अलग-अलग जेल में रखा गया है. नवनीत राणा ने आरोप लगाया है कि जेल में उन्हें दलित कहकर उनपर अत्याचार किया जा रहा है और पुलिसवाले उन्हें अपशब्द बोलते हैं.
Also Read:
नवनीत राणा ने ओम बिरला को लिखा पत्र-शिवसेना पर किया कटाक्ष
इस मामले को लेकर नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. नवनीत ने चिट्ठी के जरिए शिवसेना पर कटाक्ष भी किया है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि, यह मेरा विश्वास है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना अपने हिंदुत्व के सिद्धांतों से पूरी तरह से भटक गई है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी के साथ चुनाव के बाद गठबंधन किया है और ऐसा करना अब उसकी मजबूरी भी है.
देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर बोला हमला
नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला. फडणवीस ने राणा दंपती की गिरफ्तारी को गलत ठहराते हुए महाराष्ट्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है.
फडणवीस ने कहा कि किसी भी जगह पर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ना राजद्रोह है क्या? उन्होंने मुंबई पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया और कहा कि नवनीत राणा को पीने के लिए पानी नहीं दिया जा रहा है और उन्हें टॉयलेट जाने की भी इजाजत नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अराजकता की स्थिति बनी हुई है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारा मानना है कि हिटलरशाही से संघर्ष होता है, संवाद नहीं. अगर इस प्रकार की प्रवृत्ति यहां पर चलेगी तो हम भी उसका मुकाबला करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें