Top Recommended Stories

ED ने शिवसेना सांसद भावना गवली से जुड़े कई स्‍थानों पर छापेमारी की, करोड़ों के घोटाले का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित धनशोधन मामले में जांच के तहत महाराष्ट्र में शिवसेना की सांसद भावना गवली से जुड़े कई परिसरों पर सोमवार को छापेमारी की

Published: August 30, 2021 4:45 PM IST

By India.com Hindi News Desk

Bhavana Gawali, Shiv Sena, MP, Money Laundering Case, Enforcement Directorate,
Bhavana Gawali, Shiv Sena, MP, Money Laundering Case, Enforcement Directorate,

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित धनशोधन मामले में जांच के तहत महाराष्ट्र में शिवसेना की सांसद भावना गवली (Shiv Sena MP Bhavana Gawali) से जुड़े कई परिसरों पर सोमवार को छापेमारी की. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. कथित तौर पर 18 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी एवं अन्य अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं, वहीं, एक अन्‍य न्‍यूज एजेंसी ने 70 करोड़ रुपए से जुड़ा मामला बताया है.

Also Read:

वहीं, न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र में शिवसेना नेता भावना गवली से जुड़े 72 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने वाशिम जिले में 9 स्थानों पर छापेमारी की है. न्‍यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि यवतमाल- वाशिम से लोकसभा की सदस्य से जुड़े कम से कम सात परिसरों पर धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत छापेमारी की गई.

माना ईडी का मामला महाराष्ट्र पुलिस की प्राथमिकी पर आधारित है, जिसमें कथित तौर पर 18 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी एवं अन्य अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं. अधिकारियों ने कहा कि वाशिम, मुंबई एवं कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.

राजनीतिक कार्यकर्ता को ईडी का नोटिस प्रेम पत्र है न कि डेथ वारेंट: संजय राउत
केंद्र पर कटाक्ष करते हुए, शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं को मिलने वाला, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस “डेथ वारंट” नहीं है, बल्कि एक “प्रेम पत्र” है. इससे एक दिन पहले केंद्रीय एजेंसी ने शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को उसके सामने पेश होने को कहा था. राउत ने पत्रकारों से कहा, “मजबूत और अभेद्य महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की दीवार को तोड़ने के असफल प्रयासों के बाद ऐसे प्रेम पत्रों की संख्या बढ़ गई है.”

या तो भाजपा का व्यक्ति ईडी में डेस्क अफसर है या….
राउत ने कहा कि परब को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने निशाना बनाया है. उन्होंने कहा, “वह नोटिस का जवाब देंगे और ईडी के साथ सहयोग करेंगे. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि ईडी ने परब को, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और अन्य के खिलाफ दर्ज धन शोधन के मामले में मंगलवार को पूछताछ के लिए तलब किया है. राउत ने कहा, ”या तो भाजपा का व्यक्ति ईडी में डेस्क अफसर है या ईडी का अधिकारी भाजपा कार्यालय में काम कर रहा है.” भाजपा की पूर्व सहयोगी शिवसेना, महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के साथ सत्ता साझा करती है. उन्होंने भाजपा पर महाराष्ट्र में मंदिरों को फिर से खोलने के लिए प्रदर्शन आयोजित करने को लेकर भी निशाना साधा, जो कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण बंद हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 30, 2021 4:45 PM IST