
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Munbai, ED, Sanjay Raut: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के घटक दल शिवसेना के बागी विधयाकों और पार्टी लीडरशिप के बीच के तेज सियासी लड़ाई छिड़ी हुई है. इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने आज सोमवार को शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत को नोटिस भेजा है. ईडी ने संजय राउत को कल तलब किया है.
जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पात्रा ‘चॉल’ भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को 28 जून को तलब किया है.
Enforcement Directorate (ED) summons Shiv Sena MP Sanjay Raut on June 28, in connection with Patra Chawl land scam case
(File pic) pic.twitter.com/bPioKK6IPJ — ANI (@ANI) June 27, 2022
बता दें शिव सेना में सबसे मुखर नेताओं में से एक संजय राउत लगातार ईडी के छापों पर सवाल उठाते रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसी का दुरूपयोग करने का आरोप लगते रहे हैं. राउत की पत्नी से भी ईडी धन्शोधन से जुड़े मामले में पूछताछ कर चुकी है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना के सांसद संजय राउत को मुंबई की एक ‘चॉल’ के पुन:विकास से जुड़े, धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया है.
अधिकारियों ने बताया कि राज्यसभा के सदस्य राउत से कहा गया है कि वह 28 जून को दक्षिण मुंबई में स्थित संघीय जांच एजेंसी के दफ्तर में उसके अधिकारियों के सामने पेश हों और धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराएं
यह घटनाक्रम ऐसे वक्त पर हुआ है जब शिवसेना के विधायकों की बगावत की वजह से महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के भविष्य पर सवालिया निशान लगा हुआ है. शिवसेना नीत एमवीए गठबंधन में अन्य घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस हैं. ईडी ने अप्रैल में राउत की पत्नी वर्षा राउत और सांसद के दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क कर लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को मंगलवार को पूछताछ के लिए तलब किया