
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Eknath Shinde First Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद ही एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में कैबिनेट की पहली बैठक हुई. बैठक में यह फैसला लिया गया कि महाराष्ट्र विधानमंडल का दो दिवसीय विशेष सत्र दो जुलाई से होगा. अधिकारियों ने कहा कि एकनाथ शिंदे के राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. वहीं सत्र के दौरान विश्वास मत भी होने की संभावना है.
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि कई फैसले लंबित हैं, जिन्हें पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य महाराष्ट्र का विकास करना है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के हर क्षेत्र में विकास करेंगे. देवेंद्र फडणवीस के अनुभवों का हमें फायदा मिलेगा. इससे पहले एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के पतन के ठीक 24 घंटे बाद यह आश्चर्यजनक और व्यस्त राजनीतिक गतिविधियों का दिन रहा.
फडणवीस ने शाम को एक आश्चर्यजनक कदम में घोषणा की कि शिंदे, जिन्होंने शिवसेना में बगावत का नेतृत्व किया, राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे तथा वह खुद नई सरकार से बाहर रहेंगे. हालांकि उन्होंने अपनी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर अपना रुख बदल लिया और उपमुख्यमंत्री बनने को तैयार हो गए. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शाम साढ़े सात बजे के बाद दक्षिण मुंबई स्थित राजभवन में शिंदे और फडणवीस को पद की शपथ दिलाई.
चार बार विधायक रहे शिंदे ने ठाणे जिले में दिवंगत शिवसेना नेताओं-बाल ठाकरे और अपने राजनीतिक गुरु आनंद दिघे को श्रद्धांजलि देकर शपथग्रहण की शुरुआत की. शिंदे के समर्थकों ने शपथग्रहण समाप्त होने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज, शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे और दिघे की जयकार करते हुए नारेबाजी की.
इससे पहले, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि फडणवीस शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की नई मंत्रिपरिषद का हिस्सा होंगे. इससे कुछ मिनट पहले फडणवीस ने राज्य सरकार में शामिल नहीं होने की घोषणा की थी. शिंदे ने समारोह के बाद कहा, ‘राज्य का विकास मेरी प्राथमिकता है. मैं समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलूंगा.’ समारोह में नए मुख्यमंत्री के साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे. हालांकि, उनके बेटे एवं ठाणे जिले के कल्याण से लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे गोवा में शिवसेना के बागी विधायकों के साथ ठहरे हुए हैं. मूल रूप से पश्चिमी महाराष्ट्र के सातारा जिले के एक गांव के रहने वाले शिवसेना नेता ठाणे शहर के कोपरी-पछपाखडी से विधायक हैं.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें