Top Recommended Stories

Phone Tapping Case में IPS अफसर रश्मि शुक्ला के खिलाफ FIR दर्ज, इन नेताओं के फोन टेप कराने का आरोप

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा, जांच की रिपोर्ट के आधार पर पुणे की पूर्व पुलिस आयुक्त रश्मि शुक्ला के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है

Published: February 26, 2022 6:54 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Rashmi Shukla, IPS, FIR, phone tapping case, Maharashtra, Pune, BJP, CONGRESS, BJP, Politics,
(फाइल फोटो)

पुणे: महाराष्‍ट्र (Maharashtra) पुणे पुलिस ने कथित अवैध फोन टैपिंग मामले में आईपीएस (IPS) अधिकारी और पुणे की पूर्व पुलिस प्रमुख (Former Pune CP ) रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) के खिलाफ एक मामला (Case) दर्ज किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. रश्‍मि शुक्ला पर वर्ष 2015 से 2019 के बीच नेताओं की गैर-कानूनी तरीके से कथित फोन टैपिंग का आरोप है. अधिकारी ने बताया कि शुक्ला के खिलाफ यह प्राथमिकी तीन-सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज की गई है.

Also Read:

वहीं, महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा, जांच की रिपोर्ट के आधार पर पुणे की पूर्व पुलिस आयुक्त रश्मि शुक्ला के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कुछ राजनीतिक नेताओं के फोन टैप किए, इसके लिए बहाना दिया गया कि ये राजनेता ड्रग्स के कारोबार से जुड़े थे. गृह मंत्री पाटिल ने कहा, उन्होंने जो अनुमति ली वो भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम के खिलाफ है. उन्होंने नाना पटोले, बच्चू कडू, संजय काकड़े और आशीष देशमुख जैसे नेताओं के फोन टैप किए.

रश्‍मि शुक्ला मार्च 2016 से वर्ष जुलाई 2018 तक पुणे की पुलिस आयुक्त थीं और इस समय प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद पर हैदराबाद में तैनात हैं.

अधिकारी ने बताया, रश्मि शुक्ला के खिलाफ यहां के बूंद गार्डन थाने में कथित रूप से फोन टैपिंग के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की धारा 26 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शहर की पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ”वर्ष 2021 में महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान एक सदस्य के सवाल के जवाब में वर्ष 2015 से वर्ष 2019 के बीच नेताओं के फोन की कथित गैर-कानूनी टैपिंग के आरोपों की जांच के लिए तत्कालीन डीजीपी संजय पांडेय की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी.” बयान में कहा गया, हाल में समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसमें कहा गया है कि पुणे में पुलिस आयुक्त रहने के दौरान रश्मि शुक्ला ने गैर-कानूनी तरीके से फोन टैप किए. इसलिए उनके और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. (इनपुट: भाषा-एएनआई)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.