Top Recommended Stories

भिवंडी के फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, कई अन्य गोदाम भी चपेट में आए; कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र में ठाणे के भिवंडी में शुक्रवार तड़के आग लग गई है. आग यहां के सुमरस चामुंडा कॉम्पलेक्स स्थित फर्नीचर गोदाम में लगी और देखते ही देखते तीन अन्य गोदाम भी आग की चपेट में आ गए. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Updated: January 28, 2022 9:46 AM IST

By Digpal Singh

भिवंडी के फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, कई अन्य गोदाम भी चपेट में आए; कोई हताहत नहीं

ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे के भिवंडी में शुक्रवार तड़के आग लग गई है. आग यहां के सुमरस चामुंडा कॉम्पलेक्स स्थित फर्नीचर गोदाम में लगी और देखते ही देखते तीन अन्य गोदाम भी आग की चपेट में आ गए. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Also Read:

आग में गोदाम जलकर राख हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि चामुंडा कॉम्प्लेक्स स्थित गोदाम में देर रात एक बजकर 40 मिनट के आसपास आग लगी. ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ियां और आरडीएमसी का एक दल भेजा गया. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें महाराष्ट्र समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2022 8:38 AM IST

Updated Date: January 28, 2022 9:46 AM IST