Top Recommended Stories

Mumbai Police गैंगस्‍टर Ravi Pujari को बेंगलुरु से लाई, विदेश से लाया गया था भारत

Mumbai, maharashtra, News Updates: Gangster Ravi Pujari विदेश से जबरन वसूली का रैकेट चलाता था, जिसमें व्यवसायियों, फिल्मी हस्तियों आदि को निशाना बनाता था

Published: February 23, 2021 12:53 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Mumbai Police गैंगस्‍टर Ravi Pujari को बेंगलुरु से लाई, विदेश से लाया गया था भारत
मुंबई पुलिस गैंगस्‍टर रव‍ि पुजारी को बेंगलुरु से लेकर आ गई है.

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एक टीम गैंगस्टर रवि पुजारी (Gangster Ravi Pujari) को बेंगलुरु से मुंबई लेकर पहुंच चुकी है. यह जानकारी मंगलवार को मुंबई पुलिस के ज्‍वाइंट सीपी मिलिंद भराम्‍बे ने दी है. उसे आज मुंबई की एक कोर्ट में पेश क‍िया जाएगा.

Also Read:

बता दें कि पुजारी पर हत्या और जबरन वसूली सहित गंभीर अपराध करने के आरोप है. उन्हें 22 फरवरी को सेनेगल से प्रत्यर्पित किया गया था. कर्नाटक की एक अदालत से मंजूरी मिलने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम गैंगस्टर रवि पुजारी को सोमवार को हिरासत में लेने के लिए बेंगलुरु पहुंची थी. पुजारी कर्नाटक में जेल में बंद था. इससे पहले वह पिछले कई वर्षों से फरार था. अफ्रीकी देश सेनेगल (Senegal) से उसका प्रत्‍यर्पित कराया गया था.

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अपराध शाखा का जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ पुजारी को 21 अक्टूबर 2016 को विले पार्ले में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि पुजारी के सात सहयोगी पहले से ही इस मामले में जेल में बंद हैं, जबकि वह फरार था. मूल रूप से कर्नाटक के उडुपी के रहने वाला पुजारी विदेश से जबरन वसूली का रैकेट चलाता था, जिसमें व्यवसायियों, फिल्मी हस्तियों आदि को निशाना बनाया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2021 12:53 PM IST