
Mumbai Police गैंगस्टर Ravi Pujari को बेंगलुरु से लाई, विदेश से लाया गया था भारत
Mumbai, maharashtra, News Updates: Gangster Ravi Pujari विदेश से जबरन वसूली का रैकेट चलाता था, जिसमें व्यवसायियों, फिल्मी हस्तियों आदि को निशाना बनाता था

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एक टीम गैंगस्टर रवि पुजारी (Gangster Ravi Pujari) को बेंगलुरु से मुंबई लेकर पहुंच चुकी है. यह जानकारी मंगलवार को मुंबई पुलिस के ज्वाइंट सीपी मिलिंद भराम्बे ने दी है. उसे आज मुंबई की एक कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Also Read:
- मिलिए Surekha Yadav से, जो बनीं Vande Bharat Express चलाने वाली पहली महिला लोको पायलट - Watch Video
- Surekha Yadav: वंदे भारत ट्रेन चलाने वाली पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव की पीएम मोदी ने की तारीफ, बोले- अमृत काल में साकार होंगी देश की आकांक्षाएं
- मुंबई में 23 साल की युवती ने मां की हत्या कर शव के कई टुकड़े किए, 3 महीने से घर में रखे हुए थी बॉडीपार्ट
बता दें कि पुजारी पर हत्या और जबरन वसूली सहित गंभीर अपराध करने के आरोप है. उन्हें 22 फरवरी को सेनेगल से प्रत्यर्पित किया गया था. कर्नाटक की एक अदालत से मंजूरी मिलने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम गैंगस्टर रवि पुजारी को सोमवार को हिरासत में लेने के लिए बेंगलुरु पहुंची थी. पुजारी कर्नाटक में जेल में बंद था. इससे पहले वह पिछले कई वर्षों से फरार था. अफ्रीकी देश सेनेगल (Senegal) से उसका प्रत्यर्पित कराया गया था.
Mumbai: Police has brought gangster Ravi Pujari to the city from Bengaluru, says Joint CP Crime, Milind Bharambe
Pujari is accused of committing serious offences including murder and extortion. He was extradited from Senegal on February 22. (file photo) pic.twitter.com/FuWeDZBlaT — ANI (@ANI) February 23, 2021
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अपराध शाखा का जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ पुजारी को 21 अक्टूबर 2016 को विले पार्ले में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि पुजारी के सात सहयोगी पहले से ही इस मामले में जेल में बंद हैं, जबकि वह फरार था. मूल रूप से कर्नाटक के उडुपी के रहने वाला पुजारी विदेश से जबरन वसूली का रैकेट चलाता था, जिसमें व्यवसायियों, फिल्मी हस्तियों आदि को निशाना बनाया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें