Top Recommended Stories

Goa Assembly Election 2022: संजय राउत का बयान-हमने गोवा में भी महाराष्ट्र जैसा महा विकास अघाड़ी बनाने की कोशिश की, लेकिन...

गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गोवा में भी महाराष्ट्र जैसा महा विकास अघाड़ी बनाने की कोशिश की, थी लेकिन कांग्रेस को नहीं पसंद है.

Published: January 19, 2022 12:05 PM IST

By Kajal Kumari

Sanjay Raut, Shiv sena, shiv sena news, Uddhav Thackeray, maharashtra crisis, maharashtra political crisis
Shiv Sena leader Sanjay Raut said the Uddhav faction was confident it will win floor test in the Assembly. (File Photo)

Goa Assembly Election 2022: गोवा विधानसभा चुनाव पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि हमने कांग्रेस के साथ चर्चा की लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला है. शिवसेना और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने गोवा में महाराष्ट्र की तरह ‘महा विकास अघाड़ी’ बनाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस नेताओं को लगता है कि वे अपने दम पर बहुमत हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिवसेना-एनसीपी का गठबंधन होगा, लेकिन कांग्रेस इसमें शामिल नहीं होगी. एनसीपी ने मंगलवार को कहा कि गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी. एनसीपी ने कहा कि वह शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

Also Read:

कांग्रेस ने गठबंधन से किया इंकार

दरअसल, गोवा में महाराष्ट्र गठबंधन के प्रयोग को दोहराने का विचार था, लेकिन कांग्रेस ने शायद ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिसकी पुष्टि एनसीपी ने मंगलवार को की. NCP नेता पटेल ने कहा, ‘कांग्रेस का कहना है कि वे गोवा में अपने दम पर चुनाव जीत सकती है.एनसीपी नेता ने कहा, ‘NCP और शिवसेना की मदद के बिना कांग्रेस अगर तटीय राज्य में अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ती है तो वह एक भी सीट हासिल नहीं कर सकती है. बता दें कि यह पहली बार होगा जब एनसीपी और शिवसेना गोवा में एक साथ चुनाव लड़ेंगे. जल्द ही दोनों पार्टियां घोषणा कर सकती हैं कि कौन कितने सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगी.

गोवा में 14 फरवरी को है मतदान

देश में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू होनेवाले हैं. गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे. 14 फरवरी को गोवा में मतदान होंगे जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे. 21 जनवरी को नामांकन शुरू हो जाएंगे. 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख होगी. कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार सख्त प्रोटोकॉल तैयार किए हैं. इसके अनुसार, 15 जनवरी तक किसी भी रैली, रोड शो और पदयात्रा की इजाजत नहीं होगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 19, 2022 12:05 PM IST