Top Recommended Stories

Hijab Controversy: कर्नाटक से महाराष्ट्र पहुंची हिजाब की आंच, सोलापुर में विरोध-प्रदर्शन, लड़कियों ने की नारेबाजी

कर्नाटक से महाराष्ट्र पहुंची Hijab Controversy की आंच, बीड़-मालेगांव के बाद आज सोलापुर में काफी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और विरोध-प्रदर्शन किया.

Updated: February 9, 2022 2:25 PM IST

By Kajal Kumari

Hijab Controversy: कर्नाटक से महाराष्ट्र पहुंची हिजाब की आंच, सोलापुर में विरोध-प्रदर्शन, लड़कियों ने की नारेबाजी
hijab controversy

Hijab Controversy: हिजाब का विवाद अब कर्नाटक से महाराष्ट्र पहुंच गया है. महाराष्ट्र के सोलापुर में आज बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं और काफी संख्या में पुरुष सड़कों पर उतरे और जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में स्कूलों की लड़कियां भी शामिल थीं, जिन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि अभी हमारी परीक्षाएं आनेवाली हैं. हमें हिजाब पहनने को लेकर इससे पहले कभी ऐसी रोक-टोक नहीं की गई तो अब क्यों की जा रही है. लड़कियों ने हिजाब समर्थन में नारे लगाए और लोगों की इस भीड़ ने हिजाब के समर्थन में महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा का रास्ता भी बंद कर दिया.

Also Read:

लड़कियों ने जमकर की नारेबाजी

सोलापुर में आज दोपहर के बाद काफी संख्या में लोगों ने हिजाब के समर्थन में जिले के कलेक्टर आफिंस के पास नारेबाजी और प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है और लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है. लोग लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. भीड़ को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है. स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

मंगलवार को बीड और मालेगांव में हुए थे प्रदर्शन

सोलापुर से पहले महाराष्ट्र के बीड और मालेगांव में भी इस विवाद को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. बैनर लेकर मोर्चे निकाले गए. बीड में जगह-जगह जो बैनर्स और पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें लिखा गया है- ‘पहले हिजाब, फिर किताब. क्योंकि हर कीमती चीज़ पर्दे में होती है’. ये बैनर बीड शहर के शिवाजी महाराज चौक, बशीर गंज चौक, राजुरीवेस के आस-पास के इलाके में लगाए गए हैं. हिजाब-किताब की तुलना वाले ये बैनर्स ना सिर्फ बीड, बल्कि पूरे महाराष्ट्र में चर्चा का मुद्दा बन रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें