Top Recommended Stories

राज ठाकरे ने की यूपी में योगी सरकार की तारीफ, कहा - इस काम के लिए आपका आभारी हूं

एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की तारीफ करने के साथ ही उन्हें धन्यवाद भी कहा है. इन दिनों योगी आदित्यनाथ को उनके प्रशंसक 'बुलडोजर बाबा' के नाम से पुकार रहे हैं. जानें राज ठाकरे ने किस मुद्दे पर उनकी तारीफ की है.

Updated: April 28, 2022 1:12 PM IST

By Digpal Singh

MNS chief Raj Thackeray
MNS chief Raj Thackeray

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि ‘बुलडोजर बाबा’ की बन चुकी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही उनके प्रशंसकों ने उन्हें बुलडोजर बाबा कहना शुरू कर दिया था. इसके पीछे कारण भी है और वह यह कि योगी आदित्यनाथ के शासन में उत्तर प्रदेश में अपराधियों की अवैध सम्पत्तियों पर जमकर बुलडोजर चला है. रोज कही न कहीं से अवैध निर्माण ढहाए जाने या उस पर बुलडोजर चलने की खबर आती ही है. इस बीच योगी राज में उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउस्पीकर उतारने की कवायद भी चल निकली है. इस पर उन्हें राज ठाकरे का समर्थन मिला है.

Also Read:

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंदिर-मस्जिदों सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं. बुधवार 27 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश में 4258 लाउस्पीकर हटाए जाने की खबर थी. इसके साथ ही 28 हजार 186 लाउडस्पीकरों की आवाज निर्धारित मानकों के अनुसार कम की गई है. इस पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है. उन्होंने कहा, ‘मैं धार्मिक स्थलों और खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने पर योगी सरकार को दिल से बधाई देता हूं और उनका आभारी हूं.’

इसके साथ ही राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की महा विकास अघाड़ी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में हमारे पास कोई योगी नहीं हैं, बल्कि यहां भोगी हैं.

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का आदेश दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार 25 अप्रैल को बताया कि इस संबंध में शनिवार 30 अप्रैल तक अनुपालन रिपोर्ट भी मांगी गई है. राज्य के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने जानकारी दी कि आदेश शनिवार 23 अप्रैल को दिया गया था और 30 तारीख तक इस पर अमल किया जाना है. उन्होंने कहा, पुलिस को धार्मिक नेताओं के साथ बात करके उनके साथ समन्वय से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का निर्देश दिया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 12:55 PM IST

Updated Date: April 28, 2022 1:12 PM IST