Maharashtra: कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की बढ़ी मांग, औरंगाबाद प्रशासन ने खरीदा ऑक्सीजन प्लांट

निगरानी दल (Monitoring team) के एक अधिकारी ने को बताया कि प्लाट की क्षमता रोजाना करीब 500 सिलेंडर ऑक्सीजन उत्पादन की है.

Published: April 16, 2021 9:06 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by interns

Delhi Asked 4 Times More Oxygen Than Was Required During 2nd Covid Wave: Supreme Court Panel
Delhi Asked 4 Times More Oxygen Than Was Required During 2nd Covid Wave: Supreme Court Panel

Maharashtra: कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने एक स्टील फैक्ट्री का ऑक्सीजन प्लांट खरीदा है. डीएम सुनील चव्हाण ने शुक्रवार को बताया कि पैठन के चिटगांव स्थित आर. एल. स्टील के प्लांट से ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है.

निगरानी दल (Monitoring team) के एक अधिकारी ने को बताया कि प्लाट की क्षमता रोजाना करीब 500 सिलेंडर ऑक्सीजन उत्पादन की है. यदि मांग बढ़ती है और वर्तमान आपूर्तिकर्ता उसे पूरा नहीं कर पाते हैं तो इस प्लांट का उपयोग किया जाएगा. खाद्य और औषधि विभाग (Food and Drug Department) के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिले में 59 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरुरत थी. जिले में वर्तमान 85 अस्पतालों/केन्द्रों में कोविड-19 (Covid-19) मरीजों का इलाज चल रहा है.

आपकों बता दें कि महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 61,695 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 36,39,855 पर पहुंच गई जबकि इस महामारी से 349 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 59,153 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

(इनपुट-भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.