Top Recommended Stories

नोटिस मिलने पर NCP चीफ शरद पवार बोले- आईटी विभाग कुछ लोगों से प्यार करता है

शरद पवार ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा- "आयकर विभाग ने कुछ लोगों को नोटिस भेजा है. वे कुछ लोगों से प्यार करते हैं.

Published: September 22, 2020 6:11 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

NCP chief Sharad Pawar
NCP chief Sharad Pawar

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्र पर निशाना साधते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि “आयकर विभाग ने कुछ लोगों को नोटिस भेजा है, क्योंकि वे लोग कुछ लोगों से प्यार करते हैं.” आयकर विभाग ने पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनके बेटे व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को नोटिस भेजा है.

Also Read:

विभाग ने पूर्व के चुनावों में इनकी ओर से दाखिल चुनावी शपथपत्र पर स्पष्टीकरण देने के लिए यह नोटिस जारी किया है. 79 वर्षीय पवार ने मुंबई में मीडिया से कहा, “हां, मुझे भी नोटिस मिला है. वे कुछ लोगों से प्यार करते हैं.” शरद पवार ने कहा, “मुझे मेरे चुनावी शपथपत्र के बारे में आई-टी विभाग से नोटिस मिला है. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, आईटी ने 2009, 2014, 2020 के चुनावी शपथपत्र पर मुझे नोटिस भेजा है.”

संयोग से, शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी सरकार में हैं और गठबंधन में शामिल दो पार्टियों के शीर्ष नेताओं को यह नोटिस दिया गया है. इस पर केंद्र सरकार पर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. ये नोटिस उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे को भी नोटिस दिया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: September 22, 2020 6:11 PM IST