मुंबई। मुंबई के लोअर परेल इलाके में स्थित कमला मिल कम्पाउंड में गुरुवार रात हुए भीषण अग्निकांड में कम से कम 15 लोग मारे गए और एक दर्जन से अधिक घायल हुए हैं. घायलों को केईएम अस्पताल और ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने ‘1-अबव’ रेस्तरां के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. Also Read - Kamala Mills fire: Yug Tuli co-owner of Mojo's Bistro arrested | कमला मिल्स आग: मोजोस बिस्त्रो के मालिक युग तुली का आत्मसमर्पण
पुलिस के मुताबिक, देर रात करीब 12.30 बजे मिल कंपाउंड स्थित मोजो बिस्ट्रो लाउंज में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की लोगों को भागने का भी मौका नहीं मिला. इस आग में लोगों का दम घुटा और उनकी जान चली गई. Also Read - Kamala Mills fire: 3 Pub owner arrested | कमला मिल अग्निकांडः फरार चल रहे 3 पब मालिक गिरफ्तार
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. बता दें कि कमला मिल कम्पाउंड में कई कॉर्पोरेट ऑफिस, रेस्तरां और कई मीडिया संस्थानों के कायार्लय हैं. बहरहाल पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक पर लापरवाही का केस दर्ज किया है और अब आगे की जांच में जुट गई हैं.