
Lata Mangeshkar Dies: लता मंगेशकर के निधन पर महाराष्ट्र में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
Public Holiday In Maharashtra: लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Death) के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने सात फरवरी को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है.

Lata Mangeshkar Dies: स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लगा मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्तपाल में अंतिम सांस ली. बीते 8 जनवरी से वह इस अस्पताल में भर्ती थीं. उन्हें कोविड संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता मंगेशकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Death) के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने सात फरवरी को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राजनेताओं और फिल्म जगत की हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.
Also Read:
- रैपर ड्रेक ने 'दीदी तेरा देवर दीवाना' गाने का बनाया रीमिक्स, लोग बोले- कबाड़ा कर दिया
- Lata Mangeshkar Chowk: सीएम योगी ने अयोध्या में किया लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण, कहा 'श्रीराम की नगरी को स्वर कोकिला के नाम से मिला भव्य स्मारक' | देखें वीडियो
- Lata Mangeshkar B'day: PM मोदी ने लता मंगेशकर की याद में अयोध्या के चौराहे पर लगवाई 40 फुट ऊंची वीणा, यादों के तार तरो-ताजा होंगे
Maharashtra Government has declared a public holiday for tomorrow (February 7) to mourn the demise of Bharat Ratna Lata Mangeshkar: CMO
— ANI (@ANI) February 6, 2022
लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ रविवार को शाम 6:15 से 6:30 बजे के बीच मुंबई के शिवाजी पार्क में किया जाएगा. अंतिम संस्कार के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) भी मौजूद रहेंगे और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मुंबई जाकर लता दीदी को श्रद्धांजलि देने की बात कही है.
Will be leaving for Mumbai in some time to pay my last respects to Lata Didi.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2022
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘लता दीदी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ समय बाद मुंबई के लिए प्रस्थान करूंगा.’
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में गायिका का इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया कि लता मंगेशकर का निधन कई अंग विफलताओं के कारण हुई. डॉ. समदानी ने बताया, ‘यह अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि सुबह 8:12 बजे लता मंगेशकर का निधन हो गया. अस्पताल में भर्ती होने के 28 दिनों से अधिक समय के बाद उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई है.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें