Top Recommended Stories

Mumbai Local Train Update: मुंबई में आम लोगो के लिए जल्द शुरू होगी लोकल ट्रेन सर्विस! मुख्यमंत्री ने की अहम बैठक

कोरोना काल के पहले मुंबई लोकल में रोजाना 60 लाख से ज्यादा लोग सफर करते थे.

Published: January 25, 2021 8:56 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Amit Kumar

Mumbai Local Train Update
Mumbai Local Train Update

Mumbai Local train service may start soon: मुंबई में आम लोगो के लिए लोकल ट्रेनों की सेवा जल्द ही शुरू हो सकती है. इसको लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक अहम बैठक की. बैठक में लोकल ट्रेनों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही ये आम लोगो के लिए शुरू की जाएगी.

Also Read:

बता दें कि कोरोना काल में मुंबई लोकल की सेवा सिर्फ आवश्यक कार्य में लगे लोगों के लिए शुरू की गई थी. हालांकि बाद में इसमें कुछ और लोगों को भी जोड़ा गया था लेकिन आम लोगों को अभी तक लोकल ट्रेनों में सफर करने की मनाही है. गौरतलब है कि कोरोना काल के पहले औसत तौर पर देखें, तो करीब 85 लाख यात्री रोजाना आधार पर 3200 ट्रेन सेवाओं का उपयोग करते हैं.

मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) 157 स्टेशनों को मिलाकर 390 किलोमीटर तक फैला हुआ है. इसमें मुंबई के मशहूर डब्बावालों से लेकर रोज घर से ऑफिस जाने वाले यात्रा करते हैं.

पिछले काफी समय से मुंबई के तमाम लोग लोकल ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं. पैसेंजर्स एसोसिएशन ने भी जल्द से जल्द सभी के लिए मुंबई लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग की है. इस बीच सेंट्रल रेलवे ने कहा है कि उसे अभी तक सेवा शुरू करने के लिए राज्य सरकार से कोई अनुरोध नहीं मिला है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें महाराष्ट्र समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2021 8:56 PM IST