
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
पुणे: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने बड़ा दावा किया है. चंद्रकांत पाटिल के अनुसार, संजय राउत (Sanjay Raut) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को कुर्सी से हटाना चाहते हैं और खुद कुर्सी पर बैठना चाहते हैं. ये एजेंडा शरद पवार का है और संजय राउत इस पर काम कर रहे हैं. बीजेपी नेता ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि शिवसेना अध्यक्ष ठाकरे के मुंबई स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ की नींव को उखाड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि ‘‘वह मानें या न मानें, उद्धवजी हमारे दोस्त हैं. वह शिवसेना सुप्रीमो दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के बेटे हैं. हमने कई सालों तक साथ काम किया है.’’ पाटिल ने कहा कि कौन हैं संजय राउत? वह हाल ही में शिवसेना में आए थे और वह (राउत) किसे पढ़ा रहे हैं? पाटिल ने दावा किया, ‘‘हम उद्धवजी से कहना चाहेंगे कि हमारी समझ यह है कि पवार साहब द्वारा दिए गए एजेंडे पर राउत काम कर रहे हैं. एजेंडा आपको मुख्यमंत्री के पद से हटाना है क्योंकि आपने इस पद पर ढाई साल पूरे कर लिये हैं.’’
पाटिल ने कहा, ‘‘और चूंकि सुप्रिया सुले को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता है, इसलिए उनके (पवार के) लिए संजय राउत को मुख्यमंत्री बनाना सुले को बनाने के बराबर होगा.’’ पुणे के बारामती से लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले राकांपा प्रमुख पवार की बेटी हैं. महाराष्ट्र में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान होने पर शिवसेना ने अपनी लंबे समय से सहयोगी रही भारतीय जनता पार्टी से संबंध तोड़ लिए थे. इसके बाद ठाकरे के नेतृत्व में पार्टी ने, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर राज्य में सरकार बनाई. एक सवाल के जवाब में पाटिल ने राज्यसभा सदस्य राउत द्वारा भाजपा नेताओं के खिलाफ कुछ बयानों में इस्तेमाल की गई भाषा की निंदा की और कहा, ‘‘इस तरह की भाषा का इस्तेमाल हमारी संस्कृति नहीं है.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें