Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कम नहीं हो रहा मौत का आंकड़ा, बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 974 लोगों की गई जान

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,389 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 974 लोगों की जान चली गई.

Published: May 16, 2021 8:53 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

COVID19 Cases: Maharashtra Declares 6 States as Places of Sensitive Origin, Issues Strict Guidelines | Know Details

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए 1 जून तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं. लॉकडाउन का असर कोरोना के नए मामलों पर दिखना शुरू भी हो गया है. महाराष्ट्र में रोजाना दर्ज किये जाने वाले नए केस में काभी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन मौत का आंकड़ा टेंशन बढ़ाने वाला है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,389 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 974 लोगों की जान चली गई. महामारी की शुरुआत से ऐसा पहली बार हुआ है, जब राज्य में एक दिन में इतने लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण से 59,318 लोग ठीक भी हुए हैं. महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 53,78,452 हो गई है वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 81,486 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक कुल 48,26,371 लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. यहां फिलहाल 4,68,109 एक्टिव केस हैं.

उधर, मुंबई में बीते कई दिनों से महामारी का ग्राफ नीचे गिरा है. मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1544 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2438 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. इस दौरान 60 लोगों की मौत हो गई और जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14,260 हो गया है. मुंबई अभी 35,702 एक्टिव मामले हैं. मुंबई में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 6,88,696 पर पहुंच गई है और 6,36,753 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Maharashtra की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.