Top Recommended Stories

Maharashtra CoronaVirus: महाराष्ट्र में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, एक दिन में 103 लोगों की मौत, पुणे में सबसे ज्यादा

देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से हुई मौत की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. महाराष्ट्र में कोरोना से एक दिन में 103 लोगों की मौत हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा मौतें पुणे में हुई हैं.

Published: January 29, 2022 10:25 AM IST

By Kajal Kumari

Coronavirus latest Update
महाराष्ट्र कई देशों से आगे

Maharashtra CoronaVirus: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,948 नए केस मिले और इस दौरान 103 लोगों की मौत हुई है जो पिछले साल अक्टूबर के बाद एक दिन में हुई कोरोना से मौत की सबसे बड़ी संख्या है. इस बीच राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 45,648 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. इससे एक दिन पहले गुरुवार को 25,425 नए केस मिले और 42 लोगों की मौत हुई थी. राज्य में अब कुल एक्टिव केस घटकर 2.87 लाख हो गए हैं और अब तक कुल 76.55 लाख लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 72.42 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.42 लाख लोगों की मौत हो गई है.

Also Read:

राज्य में पॉजिटिविटी रेट 16.53% है, इससे एक दिन पहले गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 17.47% था. महाराष्ट्र में पुणे जिले में सबसे ज्यादा 40 मौतें दर्ज की गई हैं तो वहीं मुंबई सर्कल में 30 मौतें हुई हैं.

महाराष्ट्र के साथ ही देश में कोरोना की सबसे ज्यादा खराब स्थिति पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु की है. . राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,33,447 हो गई है. वहीं अबतक राज्य में 52,786 लोगों ने अपनी जान गवां दी है.

इन राज्यों में कोरोना से मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 3,805 नए मामले सामने आए हैं. 13,767 लोग डिस्चार्ज हुए और 34 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,044 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 8,042 लोग डिस्चार्ज हुए और 25 लोगों की मृत्यु हुई है. असम में कोरोना वायरस के 2,861 नए मामले सामने आए हैं. 6,002 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 21 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

दक्षिणी राज्य केरल में बीते 24 घंटे में 54 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं और वहीं 30,225 मरीज़ कोरोना संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं और 13 मरीज़ों की मौत हुई है. तमिलनाडु की बात करें तो राज्य में कोरोना वायरस के 26,533 नए मामले सामने आए हैं, 28,156 लोग स्वस्थ हुए हैं और 48 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. कोरोना के राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,11,863 हो गई है.

झारखंड में कोरोना के 912 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,599 लोग डिस्चार्ज हुए है और 6 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है. उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,813 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 3,042 लोग डिस्चार्ज हुए और 7 लोगों की मौत हो गई है.

देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2 लाख 35 हजार 532 नए केस सामने आए हैं और 871 लोगों की मौत हो गई. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 13.39 फीसदी हो गया है. बड़ी बात यह है कि देश में आज कल से 15 हजार 677 मामले कम आए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2022 10:25 AM IST