
मुंबई, पुणे, समेत महाराष्ट्र के 11 जिलों में पाबंदियों में ढील, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर; Night Curfew पर यह है अपडेट
Maharashtra Lockdown Update: कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में आई कमी के बाद महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने मुंबई समेत राज्य के 11 जिलों में पाबंदियों में ढील का ऐलान किया.

Maharashtra Lockdown Update: कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में आई कमी के बाद महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने मुंबई समेत राज्य के 11 जिलों में पाबंदियों में ढील का ऐलान किया. सरकार की तरफ से इसे लेकर नई गाइडलाइंस भी जारी की गई. राज्य सरकार ने विवाह समारोह में अतिथियों की संख्या बढ़ाने, स्वीमिंग पूल, वॉटर पार्क, सिनेमाघर और रेस्तरां को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी है. बीते महीने राज्य में संक्रमण के मामले बेतहाशा बढ़े थे, लेकिन अब इसके दैनिक मामलों में कमी आ रही है.
Also Read:
- 1 महीने में 8 गुना बढ़े डेली Coronavirus के Cases, नए Variant से खलबली
- कोविड के बढ़ते मामलों पर केंद्र अलर्ट, महाराष्ट्र-गुजरात समेत 6 राज्यों को खत लिखकर कही यह बात
- शिंदे बनाम ठाकरे केसः 'राज्यपाल किसी विशेष परिणाम को प्रभावित करने के लिए अपना पद उधार नहीं दे सकते', SC ने कोश्यारी के रोल पर उठाए सवाल
सरकार की तरफ से जारी नए दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य के 11 जिलों में पाबंदियों में ढील दी गई है, जहां 90 प्रतिशत से अधिक लोगों ने संक्रमण रोधी टीके की पहली और 70 प्रतिशत लोगों ने टीके की दोनों खुराकें ले ली हैं. जिन 11 जिलों में पाबंदियों में ढील दी गई है वे हैं मुंबई, पुणे, भंडारा, सिंधुदुर्ग, रायगढ़, रत्नागिरी, सातारा, संगली, गोंदिया, कोल्हापुर और चंद्रपुर.
राज्य के मुख्य सचिव देवाशीष चक्रवर्ती की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, राज्य के सभी राष्ट्रीय उद्यान और पर्यटन स्थल खुले रहेंगे. अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या पर भी अब कोई पाबंदी नहीं है. दिशा निर्देशों के अनुसार, ‘खुले मैदान और बैंक्वेट हॉल में क्षमता से 25 प्रतिशत तक अतिथियों के शामिल होने अथवा 200 लोगों के शामिल होने, जो भी कम हैं, की अनुमति दी गई है. ये दिशा निर्देश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की ‘पूर्ण अथवा आंशिक अनुमति से ही लागू होंगे.’ इसमें यह भी कहा गया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक आवागमन पर पाबंदी के संबंध में कोई निर्णय लेगा.
उधर, महाराष्ट्र में मंगलवार को संक्रमण के 14,372 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड से 94 मरीजों की मौत हो गई, जबकि एक दिन पहले महामारी से 39 मरीजों की मौत हुई थी. विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, अब तक संक्रमण के 77,35,481 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 1,42,705 मरीजों की मौत हो चुकी है.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें महाराष्ट्र समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें