
Maharashtra में कोरोना पाबंदियों में मार्च से दी जा सकती है ढील, राजेश टोपे ने बताया- मास्क लगाना जरूरी होगा या नहीं!
Maharashtra Lockdown Update: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने सोमवार को बताया कि कोविड के रोजाना आने वाले नये मामलों में आ रही कमी और तीसरी लहर के धीमे पड़ने के बाद महाराष्ट्र में लागू पाबंदियों में मार्च से ढील दिए जाने की संभावना है.

Maharashtra Lockdown Update: देश में कोरोना का कहर धीरे-धीरे काफी कम हो गया है. कोरोना (Covid-19) का कहर कम होने के बाद ज्यादातर राज्यों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) समेत तमाम पाबंदियों में ढील दी जा चुकी है. इन सबके बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने सोमवार को बताया कि कोविड के रोजाना आने वाले नये मामलों में आ रही कमी और तीसरी लहर के धीमे पड़ने के बाद महाराष्ट्र में लागू पाबंदियों में मार्च से ढील दिए जाने की संभावना है. हालांकि मास्क लगाने और 2 गज की दूरी बनाए रखने की अनिवार्यता जारी रहेगी.
Also Read:
पड़ोसी जालना जिले में उन्होंने राज्यों से उनके क्षेत्रों में कोविड स्थिति में सुधार के मद्देनजर हालात की समीक्षा करने, पाबंदियों में संशोधन करने या उन्हें समाप्त करने को कहते हुए केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए पत्र का संदर्भ दिया. टोपे ने कहा कि राज्य के कोविड-19 कार्यबल भी पाबंदियों में ढील देने के पक्ष में है, लेकिन इस संबंध में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को लेना है. उन्होंने कहा, ‘मैं आशा कर रहा हूं कि अगले महीने से और ढील दी जाएगी. इस संबंध में फैसला मुख्यमंत्री लेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘पत्र में केंद्र सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सभी राज्य पाबंदियों में कमी करें और टीकाकरण के साथ-साथ लोगों के बीच कोविड प्रोटोकॉल के पालन को बढ़ावा दें.’ टोपे ने कहा, ‘मास्क, सेनेटाइजर और दो गज की दूरी, हमारे जैसे बड़े देश में जारी रहना चाहिए… महामारी के दौर में हम ऐसे कदमों को तत्काल नहीं रोक सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि पाबंदियों में कमी करने पर अंतिम फैसला राज्य कैबिनेट लेगा.
उधर, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 806 नए मामले सामने आए, जबकि 6 रोगियों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. उसने एक बुलेटिन में बताया कि साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 53 नए मामले सामने आए. अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,59,237 हो गई जबकि मृतकों की तादाद बढ़कर 1,43,582 तक पहुंच गई. सोमवार को रविवार की तुलना में कोविड-19 के कम मामले सामने आये. रविवार को इस महामारी के 1437 नये मामले सामने आये थे.
बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 2,696 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 76,97,135 हो गई है. राज्य में फिलहाल 14,525 मरीज उपचाराधीन हैं. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड के लिए 57,103 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही अब तक महाराष्ट्र में 7,72,89,104 नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में मुंबई में संक्रमण के 170 नए मामले सामने आये हैं.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें महाराष्ट्र समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें