Top Recommended Stories

चौथी लहर की आशंकाओं के बीच बोले महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे, 'Lockdown जैसी पाबंदियों से बचना है तो...'

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बुधवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर आपको लॉकडाउन जैसी पाबंदियों से बचना है, तो आत्म-अनुशासन, मास्क पहनना और टीकाकरण महत्वपूर्ण है.

Updated: April 28, 2022 12:15 AM IST

By Parinay Kumar

maharashtra cm uddhav thackeray
Uddhav Thackeray

कोरोना के मामलों में आई तेजी के बाद एक बार फिर पाबंदियां वापस आने लगीं हैं. कुछ राज्यों और शहरों में मास्क को एक बार फिर अनिवार्य किया गया है. इन सबके बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आपको लॉकडाउन जैसी पाबंदियों से बचना है, तो आत्म-अनुशासन, मास्क पहनना और टीकाकरण महत्वपूर्ण है. इसके साथ-साथ उन्होंने केंद्र सरकार से टीकाकरण अनिवार्य करने का भी आग्रह किया.

Also Read:

एक महीने से भी कम समय पहले सभी COVID से संबंधित प्रतिबंधों को हटाने के बाद उद्धव ठाकरे ने फिर से अपने राज्य के लोगों से बाहर जाते समय फेस मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री की यह अपील राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बाद आई है. मालूम हो कि मुंबई में बुधवार को लगातार दूसरे दिन 100 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी संभागीय आयुक्तों (Divisional Commissioners), नगर आयुक्तों, जिला परिषद सीईओ और शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ कोरोना के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर की गई समीक्षा बैठक के दौरान कही. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड-उपयुक्त व्यवहार पर लौटने पर जोर दिया, जिसमें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर फेस मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग और समय पर टीकाकरण पूरा करना शामिल है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि, ‘कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. हमें अपने दरवाजे तक पहुंच चुके संक्रमण के प्रसार को रोकने की जरूरत.’

इससे पहले दिन में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने संकेत दिये थे कि राज्य में एक बार फिर मास्क को अनिवार्य (Maharashtra Mask News) किया जा सकता है. राजेश टोपे ने कहा था कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क जरूरी किया जा सकता है, हालांकि मास्क की अनिवार्यता को लेकर फैसला मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद ही होगा.

कोरोना पर PM की अहम बैठक

देश के कुछ हिस्सों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज मुख्यमंत्रियों संग वर्चुअल माध्यम से बैठक (PM CM Meet) की. बैठक में पीएम ने कहा कि बीते दो हफ्तों में कुछ राज्यों में जिस प्रकार से कोविड महामारी के मामले बढ़े हैं, उससे स्पष्ट है कि संक्रमण की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है. देशवासियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनौतियों के मद्देनजर उनकी सरकार की प्राथमिकता सभी योग्य बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण करना है. उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वे सभी योग्य बच्चों का यथाशीघ्र टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों में विशेष अभियान चलाएं.

देशभर में 2900 से ज्यादा नए केस

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,927 नए मामले आए और संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,30,65,496 पहुंच गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के भारत में संक्रमण से 32 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,23,654 हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 16,279 एक्टिव मरीज हैं, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है.

(इनपुट: ANI, भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें महाराष्ट्र समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 12:04 AM IST

Updated Date: April 28, 2022 12:15 AM IST