
Maharashtra Nagar Panchayat Election Result LIVE: BJP को पछाड़ आगे निकली NCP, तीसरे नंबर पर कांग्रेस, जानिए रिजल्ट
महाराष्ट्र में नगर पंचायत के लिए हुए मतदान की मतों की गिनती आज जारी है. अब तक मिले परिणाम के मुताबिक BJP को पछाड़ आगे निकली NCP, तीसरे नंबर पर कांग्रेस, चौथे पर गई शिवसेना. जानिए रिजल्ट...

Maharashtra Nagar Panchayat Election Result LIVE: महाराष्ट्र में नगर पंचायत के चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आज मतों की गिनती का काम चल रहा है. सभी की नजरें चुनाव परिणाम पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. राज्य में पंचायत चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को संपन्न हुए थे जिसके बाद आज सुबह 10 बजे से मतगणना जारी है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद यहां पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के बगैर संपन्न हुए हैं.
Also Read:
NCP नंबर वन, भाजपा टू-तीसरे नंबर पर कांग्रेस
महाराष्ट्र में 106 नगर पंचायतों के लिए हुए चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को अबतक बढ़त हासिल हुई है. एनसीपी 24 नगर पंचायतों में जीत हासिल कर चुकी है, जबकि बीजेपी 22 नगर पंचायतों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. कांग्रेस ने 18 नगर पंचायतों में जीत हासिल की है, जबकि शिवसेना को 14 नगर पंचायतों में जीत मिली है. 106 नगर पंचायत के साथ-साथ भंडारा और गोंदिया जिला परिषदों के 23 और उसके अंतर्गत आने वाली पंचायत समितियों की 45 सीटों पर हुए चुनावों के परिणामों की भी घोषणा की जानी है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुआ था मतदान
सुप्रीम कोर्ट ने 15 दिसंबर को महाराष्ट्र के राज्य चुनाव आयोग को स्थानीय निकाय में 27 प्रतिशत सीटों को सामान्य श्रेणी के रूप में अधिसूचित करने का निर्देश दिया था, जो अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित थीं. पीठ ने कहा था, आयोग को तुरंत नयी अधिसूचना जारी करनी चाहिए और पहले से ही संबंधित स्थानीय निकायों में शेष 73 प्रतिशत सीटों के लिए चल रही चुनाव प्रक्रिया के साथ इन सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए.
नगर पंचायत के लिए मंगलवार को हुई थी वोटिंग
महाराष्ट्र के 106 नगरपंचायतों में से 93 नगरपंचायतों की 336 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ था, जिसमें कुल 81 फीसदी वोट पड़े थे. जिला परिषद और उनसे जुड़ी पंचायत समितियों के चुनावों में 73 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि ग्राम पंचायतों के उपचुनावों में 76 फीसदी वोट डाले गए थे. इसके साथ ही 115 ग्राम पंचायतों की 209 सीटों के लिए भी कल वोट डाले गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें