Top Recommended Stories

Maharashtra New Cabinet: महाराष्ट्र के नए सीएम बनेंगे फडणवीस तो ऐसी हो सकती है उनकी कैबिनेट की तस्वीर

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कल इस्तीफे के बाद अब महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए हलचल तेज हो गई है. खबरों के मुताबिक भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस कल यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उनके साथ अन्य कौन-कौन नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, उनके बारे में यहां जानें.

Updated: June 30, 2022 3:04 PM IST

By Digpal Singh

Maharashtra New Cabinet: महाराष्ट्र के नए सीएम बनेंगे फडणवीस तो ऐसी हो सकती है उनकी कैबिनेट की तस्वीर

Maharashtra New Cabinet: महाराष्ट्र के सियासी संकट का पटाक्षेप मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddav Thackeray) के इस्तीफे के साथ हो गया. अब समय नई सरकार के गठन का है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस ओर तेजी से काम कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की एक बार फिर से ताजपोशी की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच नई सरकार के स्वरूप को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं. सूत्रों के अनुसार मिल रही जानकारियों के अनुसार शिवसेना (Shiv Sena) में बगावत के सूत्रधार एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं. आइए जानते हैं कैसी होगी देवेंद्र फडणवीस की नई कैबिनेट

इस बीच शिंदे गुट गोवा से मुंबई के लिए रवाना हो चुका है. दोपहर तीन बजे उनका राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मिलने का कार्यक्रम है. महाराष्ट्र में नई सरकार का खाका एक तरह से तैयार होता दिख रहा है. सूत्रों के अनुसार मिल रही खबरों के मुताबिक कल यानी शुक्रवार को नई सरकार शपथ ले सकती है और इसमें भाजपा व शिवसेना के बागी गुट के विधायक शामिल होंगे.

You may like to read

भाजपा के कोटे से ये नेता ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

  • मुख्यमंत्री – देवेंद्र फडणवीस
  • मंत्री – चंद्रकांत पाटील
  • मंत्री – सुधीर मुनगंटीवार
  • मंत्री – गिरीष महाजन

शिंदे गुट से ये मंत्री ले सकते हैं शपथ

  • उपमुख्यमंत्री – एकनाथ शिंदे
  • मंत्री – उदय सामंत
  • मंत्री – तानाजी सावंत
  • मंत्री – संजय शिरसाट – या संदीपान घुमरे

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कल इन सभी का शपथ समारोह होगा या सिर्फ देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ही शपथ लेंगे. इस पर अंतिम फैसला दोनों नेता आज यानी गुरुवार 30 जून को सागर बंगले पर होने वाली मीटिंग के बाद तय करेंगे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>