Top Recommended Stories

Maharashtra News: महाराष्ट्र में पुल से गिरी कार, BJP MLA के बेटे सहित 7 मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र में पुल से टकराकर कार के गिरने से सात मेडिकल छात्रों की मौत की खबर है जिसमें BJP MLA का बेटा भी शामिल है. घटना की जानकारी ली जा रही है.

Updated: January 25, 2022 10:00 AM IST

By Kajal Kumari

Maharashtra News: महाराष्ट्र में पुल से गिरी कार, BJP MLA के बेटे सहित 7 मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मौत
maharashta accident

Maharashtra News: महाराष्ट्र में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. पुल से टकराकर गिरी कार में सात मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मौत की खबर है.  जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में पुल से टकराने के बाद कार गिर पड़ी जिसके कारण कार में सवार 7 मेडिकल छात्रों की मौत हो गई है. हादसे में मारे गए छात्रों  में एक तिरोरा सीट से बीजेपी के विधायक विजय रहांगडाले का बेटा भी शामिल है, जिसका नाम आविष्कार रहांगडाले है. जानकारी के अनुसार ये सभी लोग दवेली से वर्धा जा रहे थे और रास्ते में ये दुर्घटना हो गई. हालांकि, हादसे की वजह अभी पता नहीं लग पाई है.

Also Read:

घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत महाराष्ट्र पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस घटना के वजहों की तलाश कर रही है. घटना में क्षतिग्रस्त कार बरामद कर ली गई है, जिसके परखच्चे उड़ गए हैं. सभी मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है और प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सेलसुरा के पास दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाने की घोषणा की है और घायलों को रुपये देने के  50,000 रुपये का मुआवजा देने की बात कही है.

अबतक की मिली जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार की रात 11.30 की है. जहां कार दुर्घटना में सात मेडिकल छात्रों की मौत हो गई है. यह हादसा वर्धा के सेलसुरा के पास हुआ है. कार में सवार सात मेडिकल छात्र सावंगी के मेडिकल कॉलेज में पढ़ते थे. ये छात्र देवली से वर्धा जा रहे थे और रास्ते में ये दुर्घटना हो गई.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2022 8:58 AM IST

Updated Date: January 25, 2022 10:00 AM IST