
महाराष्ट्र: तो क्या जालना को दहलाने की थी साजिश, पुलिस ने स्कॉर्पियो का खोला दरवाजा, देखकर उड़ गए होश
आज सुबह महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई-आगरा हाईवे से गुजर रही एक स्कॉर्पियो को रोका और तलाशी ली तो देखकर पुलिस के होश उड़ गए. तलाशी में 89 तलवारें और एक खंजर बरामद किए गए हैं. गाड़ी में सवार लोगों ने बताया ये हथियार लेकर वो जालना जा रहे थे. तो क्या जालना को दहलाने की थी साजिश...

Maharashtra News: मुंबई-आगरा हाईवे पर गुजर रही एक स्कॉर्पियो पर पुलिस को शक हुआ तो उसने कार को रोका. कार के अंदर जब पुलिस ने झांका तो देखकर पुलिस के होश उड़ गए. कार में हथियारों का जखीरा मिला है. आज सुबह महाराष्ट्र के धूल की सोनगीर पुलिस ने कार को रोककर तलाशी की तो छानबीन के दौरान पुलिस को कार के अंदर से हथियार 90 तलवार को एक खंजर मिले हैं. पुलिस अधिकारी प्रवीण कुमार पाटिल ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हाईवे से गुजर रही स्कॉर्पियो गाड़ी से 90 हथियार मिले हैं, जिसमें से 89 तलवारें और एक खंजर शामिल है.
Also Read:
Maharashtra | Police seized a large cache of swords from a vehicle near Songir village of Dhule & arrested four people along with it. 89 swords and 1 dagger were recovered worth Rs 7,13,600 along with the vehicle. Further investigation underway: Pravinkumar Patil, SP Dhule (27.4) pic.twitter.com/b1eUGPa4Zy
— ANI (@ANI) April 28, 2022
स्कॉर्पियो के भीतर इतनी मात्रा में हथियार देख पुलिस दंग रह गई. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये हथियार चित्तौड़गढ़ से लिए गए थे और इन्हें राज्य के जालना ले जाया जा रहा था. पुलिस अधिकारी प्रवीण कुमार पाटिल ने बताया कि छानबीन की जा रही है. पुलिस ये पता करने में लगी है कि आखिर इन हथियारों को लेकर क्या किया जाना था. आगे चलकर ये लोग इनका क्या करने वाले थे और क्या दूसरे आरोपी भी इसमें शामिल हैं. इन सब चीजों की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें