Maharashtra Political Crisis: अमित शाह-शरद पवार की हुई मुलाकात, तो क्या मुश्किल में है उद्धव सरकार!

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक गहमागहमी के बीच अमित शाह और एनसीपी नेता शरद पवार की हुई मुलाकात के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है. तो क्या मुश्किल में है उद्धव सरकार!

Published: March 29, 2021 10:00 AM IST

By Kajal Kumari

Maharashtra Political Crisis: अमित शाह-शरद पवार की हुई मुलाकात, तो क्या मुश्किल में है उद्धव सरकार!
shah pawar

Maharashtra Political Crisis: परमबीर सिंह के लेटर बम में हुए खुलासे और करोड़ों की वसूली के आरोपों में घिरी NCP और Shivsena की महाराष्ट्र सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दोनों दल में अब खटपट तेज हो गई है तो वहीं मामले की जांच और इसे लेकर चल राजनीति के बीच गृह मंत्री अमित शाह और NCP सुप्रीमो शरद पवार की मुलाकात से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. छपी खबरों के मुताबिक वैसे अमित शाह और शरद पवार, दोनों में से कोई भी इस मुलाकात को लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन शाह ने मुलाकात का खंडन भी नहीं किया है.

अमित शाह ने कहा- कुछ चीजें सार्वजनिक नहीं की जाती

शरद पवार से मुलाकात को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जाता है. बताया जाता है कि दोनों नेताओं के बीच शनिवार को अहमदाबाद में मुलाकात हुई थी और उसमें एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल भी उपस्थित थे. सचिन वाझे की गिरफ्तारी और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ हर महीने उगाही के लगाए गए आरोपों के बाद पवार और शाह की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोपों में चौतरफा घिरी महा विकास अघाड़ी सरकार के घटक दलों के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. इस बीच शाह और पवार की मुलाकात ने महाराष्ट्र में नए गठबंधन की संभावनाओं को हवा दे दी है.

शाह- पवार का अचानक अहमदाबाद पहुंचना महज संयोग नहीं

पांच राज्यों के व्यस्त चुनावी कार्यक्रमों के बीच में अमित शाह का अहमदाबाद इस तरह पहुंचने को सामान्य रूप में नहीं देखा जा रहा है. अमित शाह इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहते हैं कि यह राजनीतिक दौरा नहीं था और अहमदाबाद वे सिर्फ अपनी पोती से मिलने गए थे. लेकिन अमित शाह के अहमदाबाद पहुंचने के दौरान ही शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल के भी वहां पहुंचने को महज संयोग नहीं माना जा सकता है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.