Top Recommended Stories

live

Maharashtra Political Crisi Update: 'अगर हिंदुत्व की विचारधारा का पालन करने के लिए हमें मरना भी पड़े, तो हम इसे अपनी नियति मानेंगे': एकनाथ शिंदे

Maharashtra Political Crisis Update: महाराष्ट्र के सियासी संकट पर पल-पल के अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Updated: June 27, 2022 12:03 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

Shinde MLA List
Shinde MLA List

Maharashtra Political Crisis  Update: महाराष्ट्र में शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा बागी विधायकों के कार्यालयों में तोड़फोड़ के मद्देनजर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को पत्र लिखकर राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की पर्याप्त व्यवस्था करने का आग्रह किया है. कोश्यारी ने 25 जून को लिखे अपने पत्र में कहा है कि उन्हें शिवसेना के 38 विधायकों, प्रहार जनशक्ति पार्टी के दो सदस्यों और सात निर्दलीय विधायकों से एक आवेदन मिला है, जिसमें कहा गया है कि उनके परिवारों की पुलिस सुरक्षा ‘‘अवैध और गैर कानूनी तरीके से वापस ले ली गई है.’ शिवसेना के कई विधायक पार्टी के वरिष्ठ मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं, जो महा विकास आघाड़ी (एमवीए) से शिवसेना के बाहर निकलने की मांग समेत अन्य मुद्दे उठा रहे हैं. कोश्यारी ने पत्र में लिखा है, ‘‘उन्होंने कुछ राजनीतिक नेताओं द्वारा भड़काऊ और धमकी भरे बयानों के संदर्भ में अपने आवासों और परिवारों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता जताई है.’ राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने पहले ही राज्य पुलिस को विधायकों और उनके परिवारों को तत्काल पर्याप्त पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. महाराष्ट्र के सियासी संकट पर पल-पल के अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें. 

Also Read:

Live Updates

  • 11:52 PM IST

    महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच एकनाथ शिंदे ने राज ठाकरे की तबीयत के बारे में जानने के लिए उन्हें फोन किया था. राज ठाकरे का ऑपरेशन हुआ है और वह शनिवार को डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं.
  • 11:13 PM IST

  • 7:55 PM IST

    न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, बागी शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने डिप्टी स्पीकर द्वारा महाराष्ट्र के बागी विधायकों के खिलाफ जारी अयोग्यता नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. याचिका में शिंदे की जगह अजय चौधरी को सदन में शिवसेना के विधायक नेता के रूप में नियुक्त करने को भी चुनौती दी गई है.

  • 6:23 PM IST

    शिवसेना पर नियंत्रण को लेकर उद्धव ठाकरे और बागी विधायक एकनाथ शिंदे के दरम्यान जारी खींचतान के बीच पार्टी के नेता संजय राउत ने बागी विधायकों को विधानसभा की सदस्यता छोड़कर नए सिरे से चुनाव का सामना करने की चुनौती दी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो वापस आना चाहते हैं, उनके लिए पार्टी के द्वार खुले हैं.

  • 5:39 PM IST

    महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य के डीजीपी को (शिंदे कैंप के) विधायकों और उनके परिवारों को तत्काल आधार पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए पत्र लिखा है.

  • 4:41 PM IST

    महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना ने कानूनी लड़ाई की बात कही है. शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने सभी 16 विधायकों के खिलाफ नोटिस जारी कर दी है.

  • 3:48 PM IST

    शिवसेना का एक और विधायक शिंदे गुट में शामिल हुआ

  • 3:45 PM IST

    शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन किया, कहा ‘गद्दारों’ को माफ नहीं किया जाएगा.

  • 1:39 PM IST

  • 12:48 PM IST

    देवेंद्र फडणवीस ने अपने सरकारी बंगले पर बड़े नेताओं की बैठक बुलाई, बैठक में चंद्रकांत पाटील, आशीष शेलार, सुधीर मुनगंटीवार और गिरीश महाजन शामिल होंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.