Top Recommended Stories

Maharashtra Political Crisis: संजय राउत का फिर भड़का गुस्सा-'जहालत' एक किस्म की मौत है और जाहिल लोग चलती-फिरती लाशें

महाराष्ट्र में सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिवसेना के बागी विधायकों पर फिर से संजय राउत का भड़का गुस्सा, किया ट्वीट-'जहालत' एक किस्म की मौत है और जाहिल लोग चलती-फिरती लाशें...

Updated: June 28, 2022 10:44 AM IST

By Kajal Kumari

sanjay raut
sanjay raut

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में चल रहा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाविकास अघाड़ी सरकार पर आई संकट और शिवसेना में मची आंतरिक कलह के बीच तीखी बयानबाजी का दौर जारी है. एक तरफ जहां शिवसेना के बागी विधायकों ने सरकार को संकट में ला खड़ा किया है, वहीं अब भाजपा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. इस बीच  सांसद और शिवसेना के नेता संजय राउत भी लगातार पार्टी के बागी विधायकों पर जुबानी हमले कर रहे हैं.  संजय राउत ने मंगलवार की सुबह ट्वीट कर बागी विधायकों पर कड़ा तंज कसा है. राउत ने कहा-उनके लिए 11 जुलाई तक वहां (गुवाहाटी में) आराम करने का आदेश है. महाराष्ट्र में उनके लिए कोई काम नहीं है.

संजय राउत का ट्वीट-‘जहालत’ एक किस्म की मौत है

संजय राउत ने पार्टी विधायकों पर कड़ा तंज कसते हुए कहा कि ‘जहालत’ एक किस्म की मौत है और जाहिल लोग चलती-फिरती लाशें हैं.

You may like to read

मैंने आत्मा के मरने की बात कही थी…

बता दें कि इससे पहले भी संजय राउत ने बागी विधायकों को जिंदा लाश कहा था और उनके इस बयान पर काफी हंगामा भी हुआ था. संजय राउत ने कहा था कि गुवाहाटी के होटल में मौजूद 40 विधायक मर चुके हैं और वहां से उनकी लाशें आएंगी.

संजय राउत के इस बयान पर काफी हंगामा मचा था, जिसके बाद उन्होंने सफाई भी दी थी और कहा था कि  मैंने आत्मा के मरने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि जो लोग 40-40 साल तक पार्टी में रहते हैं और फिर भाग जाते हैं, जिनका जमीर मर गया है, तो उसके बाद क्या बचता है? जिंदा लाश.

संजय राउत ने आगे कहा कि ‘जिंदा लाश’ मेरे नहीं, राममनोहर लोहिया के शब्द हैं. मैंने किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया.मैंने सत्य कहा है.


मुझे गिरफ्तार कर लो

इससे पहले ईडी का नोटिस मिलने के बाद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा था, ‘मुझे अभी पता चला है कि ईडी ने मुझे तलब किया है. अच्छा है! महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हैं. हम, बालासाहेब के शिवसैनिक एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह मुझे रोकने की साजिश है. भले ही आप मुझे मार दें, लेकिन मैं बागी विधायकों के साथ नहीं जाऊंगा. मुझे गिरफ्तार करो.’

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>