Top Recommended Stories

Maharashtra: पुणे में बीजेपी नेता किरीट सोमैया से शिवसैनिकों ने की धक्‍कामुक्‍की

महाराष्‍ट्र के बीजेपी नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया के साथ आज शनिवार को पुणे में शिवसैनिकों ने धक्‍का-मुक्‍की है

Published: February 5, 2022 7:12 PM IST

By Laxmi Narayan Tiwari

Maharashtra, Kirit Somaiya, Sanjay Raut, Pune Municipal Corporation, Pune, covid center, Jumbo Covid Center, covid, corruption, Shiv Sena,
महाराष्‍ट्र के बीजेपी नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया के साथ आज शनिवार को पुणे में शिवसैनिकों ने धक्‍का-मुक्‍की है. (फाइल फोटो)

 Maharashtra, Pune: महाराष्‍ट्र के बीजेपी नेता (BJP leader )व पूर्व सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) के साथ आज शनिवार को पुणे (Pune) में शिवसैनिकों (Shiv Sainiks) ने धक्‍कामुक्‍की है. किरीट सोमैया आज जब पुणे महानगर पालिका (Pune Municipal Corporation) में जंबो कोविड सेंटर (covid center) में कथित गड़बड़ियों (corruption) के सिलसिले में गए थे. पुणे महानगर पालिका के परिसर में बड़ी संख्‍या में शिवसैनिक जुटे थे.

Also Read:

बीजेपी नेता सोमैया आज जैसे ही अपने कार से पुणे महानगर पालिका के कार्यालय के गेट के बाहर पहुंचे तो शिवसैनिकों ने उन्‍हें घेर लिया और धक्‍का-मुक्‍की करने लगे. वहां सुरक्षाकर्मियों ने उन्‍हें रोकने की कोशिश की. बीजेपी नेता ने इस घटना के बारे ट्वीट कर बताया है कि उनके साथ शिवसैनिकों ने धक्‍का-मुक्‍की की है.

वहीं बीजेपी के भी कुछ कार्यकर्ता सामने आ गए. बता दें कि किरीट सोमैया ने संजय राउत और उनके परिवार पर 100 करोड़ रुपए का जम्बो कोविड केयर सेंटर घोटाले का आरोप लगाया है.

सोमैया ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर गंभीर आरोप लगाए हैं और वह सोमैया राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन जा रहे थे. जब बीजेपी नेता सोमैया शिवाजी नगर के पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराने जा रहे थे, तो शिवसैनिकों ने उनकी कार को रोकने की कोशिश की और उनका पीछा भी किया.

सोमैया का दावा कि कई परियोजनाओं में भ्रष्टाचार हुआ है. वहीं, शिवसैनिकों का कहाना है कि झूठे आरोप लगाए गए कि पिछले 5 वर्षों में एक भी परियोजना ने ठीक से काम नहीं किया है. शिवसैनिकों ने सोमैया को चेतावनी भी दी है कि वे शिवसेना पर लगाए गए झूठे आरोपों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस घटना का भाजपा नेता विरोध कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें