live

Maharashtra Assembly Session Live Update: BJP के राहुल नार्वेकर बने विधानसभा स्पीकर, CM शिंदे ने बाल ठाकरे को किया याद

Maharashtra Assembly Speaker Election Live Update : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राहुल नार्वेकर को रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया. नार्वेकर को 164 मत मिले, जबकि शिवसेना के प्रत्याशी राजन साल्वी को 107 वोट हासिल हुए.  महाराष्ट्र की हर सियासी हलचल जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Updated: July 3, 2022 6:36 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

eKNATH sHINDE sPEECH
eKNATH sHINDE sPEECH

Maharashtra Assembly Speaker Election Live Update : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राहुल नार्वेकर को रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया. नार्वेकर को 164 मत मिले, जबकि शिवसेना के प्रत्याशी राजन साल्वी को 107 वोट हासिल हुए.  महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र रविवार पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुआ.  एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को सोमवार को 288 सदस्यीय विधानसभा में विश्वास मत का सामना करना होगा.  बताते चलें कि शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने 30 जून को सत्ता संभाली थी.  इससे पहले MVA को सफलतापूर्वक पछाड़ने के 12 दिनों के बाद, शिवसेना का बागी गुट और निर्दलीय/छोटे दलों के विधायक  आज मुंबई विधानसभा पहुंचे. यहां इनकी अगुवाई एकनाथ शिंदे ने की, उनके सिर पर लाल पगड़ी दिखाई दी. इसके अलावा महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना के दफ्तर को सील कर दिया गया.  महाराष्ट्र की हर सियासी हलचल जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें…

Live Updates

  • Jul 3, 2022 1:08 PM IST

    महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की यह सरकार महाराष्ट्र की सभी आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेगी और हमें उम्मीद है कि आप (अध्यक्ष) इसके लिए सहयोग देंगे.

  • Jul 3, 2022 12:41 PM IST

    महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की मान्यताओं के आधार पर भाजपा-शिवसेना सरकार ने कार्यभार संभाला है. उन्होंने कहा कि आज तक हमने देखा है कि लोग विपक्ष से सरकार में आते हैं लेकिन इस बार सरकार के नेता विपक्ष में आए. बकौल शिंदे मैं खुद मंत्री था, कई अन्य मंत्रियों ने भी सरकार छोड़ी. बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे की विचारधारा के प्रति समर्पित मेरे जैसे आम कार्यकर्ता के लिए यह बहुत बड़ी बात थी.

  • Jul 3, 2022 12:29 PM IST

    सीएम शिंदे ने सदन को लोकतंत्र का पवित्र मंदिर बताते हुए और पुराने अध्यक्षों का भी जिक्र करते हुए कहा कि विधानसभा स्पीकर की एक गौरवशाली परंपरा रही है जिसपर सबकी नजर होनी चाहिए. आज देश-विदेश की नजरें महाराष्ट्र पर टिकी हैं और आप (राहुल नार्वेकर) आसन पर विराजमान हो रहे हैं. ये एक ऐतिहासिक पल है.

  • Jul 3, 2022 12:29 PM IST

    राहुल नार्वेकर ने संभाला आसन, सीएम शिंदे बोले- ऐतिहासिक पल

    महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर निर्वाचित होने के बाद राहुल नार्वेकर को देवेंद्र फडणवीस और अन्य वरिष्ठ नेता आसन तक लेकर गए. राहुल नार्वेकर ने आसन संभाला. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने भाषण देते हुए इस पल को एतिहासिक बताया.

  • Jul 3, 2022 11:55 AM IST

    महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुनाव में BJP गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत गए हैं. जीत के लिए 145 वोट चाहिए थे. नार्वेकर को अब तक 164 वोट मिल चुके हैं जो जीत के लिए जरूरी 145 वोट से 19 ज्यादा हैं.

  • Jul 3, 2022 11:03 AM IST

    एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सभी विधायकों के खिलाफ व्हिप जारी कर बीजेपी के स्पीकर कैंडिडेट राहुल नार्वेकर के पक्ष में वोट करने के लिए बोला है. उनके इस व्हिप में आदित्य ठाकरे समेत उद्धव गुट के सभी विधायक शामिल हैं.

  • Jul 3, 2022 10:57 AM IST

    महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव से पहले शिवसेना के दफ्तर को भी सील कर दिया गया है. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये दफ्तर सील किसके कहने पर किया गया है. नोटिस में लिखा गया है कि शिवसेना विधानमंडल दल की तरफ से दफ्तर सील कराया गया है.

  • Jul 3, 2022 10:56 AM IST

  • Jul 3, 2022 10:55 AM IST

  • Jul 3, 2022 10:55 AM IST

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.