Top Recommended Stories

महाराष्ट्र सचिवालय में बड़ी चूक, CM उद्धव ठाकरे के फैसले को अज्ञात ने पलटा

उद्धव ठाकरे ने जिस फाइल पर हस्ताक्षर कर ये आदेश जारी किए थे उस फाइल पर लाल स्याही से लिख दिया गया कि जांच को बंद कर देना चाहिए.

Updated: January 24, 2021 8:54 AM IST

By Avinash Rai

Uddhav Thackeray
Maharashtra CM Uddhav Thackeray

मुंबई: महाराष्ट्र सचिवालय में एख बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है. यहां उद्धव ठाकरे ने जिस फाइल पर हस्ताक्षर किया था, उसी फाइल के साथ छेड़छाड़ की गई है. हालांकि इस मामले में मरीन ड्राइव थाने में फर्जीवाडे को लेकर FIR दर्ज कराया जा चुका है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक सुप्रीनटेंडिंग इंजीनियर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए थे. उद्धव ठाकरे ने जिस फाइल पर हस्ताक्षर कर ये आदेश जारी किए थे उस फाइल पर लाल स्याही से लिख दिया गया कि जांच को बंद कर देना चाहिए.

Also Read:

बता दें कि डीसीपी शशिकुमार मीणा जोन 1 के ने बताया कि फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि इस मामले में कई पीएडब्ल्यूडी इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय जांच का सुझाव दिया गया था. यह जांच जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स बिल्डिंग में किए गए कामों और उनकी अनियमितताओं को लेकर है.

इस मामले की जांच को मंजूरी तब दी गई जब महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार आई. इस दौरान पीडब्ल्यूडी अधिकारी अशोक चव्हाण ने जांच को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा था. खबरों के मुताबिक जब यह फाइल PWD विभाग में वापस आई तो चव्हाण को हैरानी इस बात की थी कि मुख्यमंत्री के प्रस्ताव में बदलाव कर दिया गया है. इसी मामले के प्रकाश में आने के बाद मरीन ड्राइव थाने में फर्जीवाड़े को लेकर मामला दर्ज कराया गया है जिसकी जांच जारी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2021 8:49 AM IST

Updated Date: January 24, 2021 8:54 AM IST