
इस कंपनी की बड़ी उपलब्धि, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में लिखा नाम
Maharashtra Corona Restrictions: देश में कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर का कहर थमने के बाद ज्यादातर राज्यों में सभी पाबंदियों को खत्म कर दिया गया है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र में भी कोरोना से जुड़ीं सभी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) और राम नवमी (Ram Navami) त्योहार को लेकर कोई खास प्रतिबंध भी नहीं लगाने का फैसला किया है. सरकार ने मास्क को लेकर भी अहम फैसला लिया है. महाराष्ट्र में अब मास्क पहनना वैकल्पिक हो जाएगा. यानी मास्क नहीं पहनने पर कोई चालान नहीं किया जाएगा.
कैबिनेट बैठक के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल (शनिवार) से राज्य में कोरोना से जुड़ीं सभी पाबंदियां हटा ली जाएंगी. राजेश टोपे ने बताया कि आज मंत्रिमंडल ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसके तहत एपीडेमिक एक्ट और पेंडेमिक एक्ट को वापस लिया गया है. हालांकि लोगों को बिंदास नहीं रहना है. उन्हें खुद का और दूसरों का ख्याल भी रखना है. बता दें कि सरकार की तरफ से लिये गए फैसले के मुताबिक राज्य में अब मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है, लेकिन लोगों को भीड़भाड़ में मास्क पहनने की सलाह दी गई है.
बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 183 मामले सामने आए और इस दौरान 1 की जान चली गई. बीते 24 घंटों में 219 मरीज कोरोना को मात देने में भी सफल रहे हैं. राज्य में अब कोरोना के 902 एक्टिव मरीज हैं. उधर, देश में गुरुवार को कोरोना के सिर्फ 1225 मामले सामने आए. हालांकि बीते 24 घंटों के दौरान 28 लोगों की जान चली गई. देश में अब एक्टिव केस भी घटकर सिर्फ 14307 रह गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates