NIA को मिली मुंबई में आतंकी हमले की धमकी, महाराष्ट्र के कई शहर में हाई अलर्ट; जांच में जुटी पुलिस

Mail Threatening Terror Attack in Mumbai: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को एक मेल मिला है जिसमें मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई है.

Published: February 3, 2023 12:23 PM IST

By Mangal Yadav

NIA को मिली मुंबई में आतंकी हमले की धमकी, महाराष्ट्र के कई शहर में हाई अलर्ट; जांच में जुटी पुलिस

Mail Threatening Terror Attack in Mumbai: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को एक मेल मिला है जिसमें मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई है. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी को तालिबानी सदस्य होने का दावा करने वाले एक अज्ञात व्यक्ति का मेल मिला है, जिसमें मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने मुंबई पुलिस को घटनाक्रम के बारे में सूचित किया, जिसके बाद महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों को अलर्ट पर रखा गया है. मुंबई पुलिस के सूत्रों ने कहा, मेल भेजने वाले ने खुद को तालिबानी बताया.उसने कहा कि मुंबई में आतंकी हमला होगा.

Also Read:

धमकी भरा मेल मिलने के बाद एनआईए ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर सच्चाई का पता लगाने के लिए एक संयुक्त जांच शुरू की है. इससे पहले इसी साल जनवरी में मंगलवार को मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एक धमकी भरी कॉल आई थी जिसमें अज्ञात कॉलर ने स्कूल को उड़ाने की धमकी दी थी. मुंबई पुलिस के मुताबिक, स्कूल के लैंडलाइन पर शाम साढ़े चार बजे एक कॉल आई. फोन करने वाले ने स्कूल में टाइम बम लगाने का दावा किया था.

पिछले साल अक्टूबर में शहर के विभिन्न हिस्सों में बम रखे जाने की सूचना देने वाला एक ऐसा ही फोन आया था. मुंबई पुलिस को एक अज्ञात कॉलर का ‘संदिग्ध’ कॉल आया था जिसमें बताया गया था कि शहर भर में कई प्रमुख स्थानों पर बम रखे गए हैं. पुलिस के मुताबिक, एक कॉल करने वाले ने दावा किया कि शहर में इन्फिनिटी मॉल अंधेरी, पीवीआर मॉल जुहू और सहारा होटल एयरपोर्ट पर तीन बम रखे गए हैं. मुंबई पुलिस ने लक्षित स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। अज्ञात कॉलर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

(इनपुट-ANI)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: February 3, 2023 12:23 PM IST