Top Recommended Stories

Malegaon Blast Case 2008: कोर्ट में एक और गवाह पलटा, बोला- एटीएस ने RSS के नेताओं का नाम लेने के लिए मजबूर किया

Malegaon Blast Case 2008: ये 17वां गवाह है जो अदालत के समक्ष पटल गया. उसने कोर्ट को बताया कि एटीएस ने उसका अपहरण किया और गैर कानूनी रूप से तीन-चार दिन हिरासत में रखा.

Updated: February 3, 2022 2:14 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Malegaon Blast Case 2008
तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक रूप से किया गया है. (पीटीआई)

Malegaon Blast Case 2008: साल 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में आज गुरुवार को कोर्ट में एक और गवाह पलट गया. ये 17वां गवाह है जो अदालत के समक्ष पटल गया. उसने कोर्ट को बताया कि एटीएस ने उसका अपहरण किया और गैर कानूनी रूप से तीन-चार दिन हिरासत में रखा. उसने बताया कि विस्फोट मामले में आरएसएस के नेताओं का नाम लेने के लिए उसे मजबूर किया गया था.

Also Read:

अब तक 17 गवाह पलटे

मालूम हो कि विस्फोट मामले में अभी तक 220 गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है और इनमें से 17 अब तक कोर्ट में मुकर चुके हैं. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को मालेगांव विस्फोट मामले की जांच के लिए एटीएस के अतिरिक्त आयुक्त के रूप में तैनात किया गया था. सिंह अभी जबरन वसूली सहित कई मामलों का सामना कर रहे हैं.

क्या है मामला

29 सितंबर, 2008 को मालेगांव में एक मस्जिद के पास उस समय विस्फोट हुआ, जब वहां अनेक लोग नमाज अदा कर रहे थे. उस विस्फोट में कम से कम नौ लोग मारे गए और 80 से अधिक घायल हो हुए थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2022 2:03 PM IST

Updated Date: February 3, 2022 2:14 PM IST