
MP Mohan Delkar ने ऑफिशियल लेटरपैड पर लिखा था 15 पेज का Suicide Note, मुंबई पुलिस फैमिली मेम्बर्स से करेगी पूछताछ
7 वीं बार सांसद बने मोहन डेलकर (Mohan Delkar) बीते 22 फरवरी को मुंबई के एक होटल में पंखे से लटके मिले थे

Mohan Delkar, MP suicide case, Mumbai Police,News updates: मुंबई के एक होटल में सुसाइड करने वाले लोकसभा सांसद (MP) मोहन डेलकर (Mohan Delkar) ने अपने ऑफिसियल लेटर पैड पर सुसाइड नोट (suicide note) लिखा था और यह 15 पेज लंबा (15 pages long) था. यह बात मुंबई पुलिस ने कही है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि आगामी दिनों उनके परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे.
Also Read:
- देश का सबसे लंबा समुद्री पुल नवंबर में हो जाएगा तैयार, मुंबई से नवी मुंबई का सफर मिनटों में होगा तय
- Dhirubhai Ambani School: हैलो! धीरूभाई अंबानी स्कूल में रखा है Time Bomb, फिर काट दिया कॉल, जानें क्या है पूरा मामला| Watch Video
- मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कॉलर ने बताई ऐसी वजह सुनकर माथा पीट लेंगे
बता दें कि 22 फरवरी को दादर और नागर हवेली के 58 वर्षीय सांसद डेलकर का शव सोमवार को दक्षिणी मुंबई के एक होटल में छत के पंखे से लटका मिला था. पुलिस ने बताया था गुजराती में लिखा सुसाइड नोट भी संबंधित स्थल से बरामद हुआ. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एक फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची थी.
MP Mohan Delkar’s suicide note was written on his official letter pad and was 15 pages long. Police will be recording statements of his family members in the coming days: Mumbai Police
— ANI (@ANI) February 24, 2021
बता दें कि दादरा और नागर हवेली के सांसद मोहन डेलकर का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजन को सौंप दिया गया था. एक अधिकारी ने बताया कि मौत की वजह का पता लगाने के लिए उनका विसरा सुरक्षित रखा गया है. कोलाबा खंड के एक सहायक आयुक्त इस मामले की जांच कर रहे हैं. डेलकर दादरा और नागर हवेली से सात बार सांसद निर्वाचित हुए. वह सातवीं बार वर्ष 2019 में निर्वाचित हुए थे.
मोहन डेलकर को 1989,1991 और 1996 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार और 1998 में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में सफलता मिली थी. वह दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए और 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार तो बने लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. वह कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय मामलों संबंधी लोकसभा की स्थायी समिति के सदस्य थे. वहीं, वह गृह मंत्रालय संबंधी निम्न सदन की सलाहकार समिति के सदस्य भी थे. डेलकर के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें