
Mumbai Corona Update: मुंबई में 11 दिन बाद घटे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 7895 नए केस मिले, 11 मौतें हुईं
मुंबई में पिछले 24 घंटे में 7895 मामले सामने आये हैं. 11 दिन में ये पहला मौका है जब मुंबई में कोरोना के मामले घटे हैं.

Mumbai Corona Update: मुंबई में पिछले 24 घंटे में 7895 मामले सामने आये हैं. 11 दिन में ये पहला मौका है जब मुंबई में कोरोना के मामले घटे हैं. इस दौरान 11 और कोविड मरीजों की मौत हो गई. यह जानकारी शहर नगर निकाय की ओर से जारी बुलेटिन में दी गई. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि मुंबई में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब तक 9,99,862 हो चुकी है, जबकि कोविड-19 से 16,457 लोगों की मौत हो चुकी है.
Also Read:
रविवार को कुल 21,025 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मुंबई में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 9,20,383 हो गई है. मुंबई में पिछले 11 दिनों से प्रतिदिन के कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 10 हजार से अधिक थी. गत 4 जनवरी को 10,860 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि छह से आठ जनवरी के बीच कोरोना वायरस के दैनिक संक्रमितों की संख्या 20 हजार के ऊपर रही.
इसके बाद से प्रतिदिन के नए मामले कम होने लगे थे. रविवार को मिले कोरोना वायरस के नए संक्रमितों में से केवल 688 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया. इसी के साथ मुंबई में अस्पताल में भर्ती कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 5,722 हो गई. रविवार को मिले कोविड-19 के नए मरीजों में से 84 फीसदी यानी 6632 मरीज बिना लक्षण वाले थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें