Top Recommended Stories

अच्छी खबर! मुंबई में कम हुआ कोरोना का कहर, दिसंबर के बाद पहली बार सबसे कम मिले नए केस

Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है. देश की आर्थिक राजधानी में सोमवार को कोरोना के 356 नए मामले सामने आए जो 21 दिसंबर, 2021 के बाद रोजाना दर्ज किये जाने वाला सबसे कम आंकड़ा है.

Published: February 7, 2022 10:10 PM IST

By Parinay Kumar | Edited by Parinay Kumar

Maharashtra Corona Update
Maharashtra Corona Update

Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है. देश की आर्थिक राजधानी में सोमवार को कोरोना के 356 नए मामले सामने आए जो 21 दिसंबर, 2021 के बाद रोजाना दर्ज किये जाने वाला सबसे कम आंकड़ा है. बीते 24 घंटे में शहर में पांच कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (BMC) के बुलेटिन के अनुसार अब महानगर में इस महामारी के कुल मामले 10,50,194 तक पहुंच गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,654 हो हो गई है. BMC का कहना है कि जो नए मामले सामने आए हैं उनमें करीब 88 फीसद यानी 313 मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं हैं और संक्रमण दर घटकर 1.19 फीसद रह गई है.

Also Read:

बीते साल 21 दिसंबर को, जब तीसरी लहर शुरू हुई थी तब मुंबई में 321 मामले सामने आये थे. रविवार को महानगर में 536 नए मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की जान चली गई थी. बुलेटिन के अनुसार आज 949 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और इस तरह यहां अब तक 1,027,093 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल शहर में 5139 मरीजों का उपचार चल रहा है.

उधर, पूरे महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,436 नए मामले दर्ज किए गए. एक दिन पहले की तुलना में नए मामलों में 3,230 की गिरावट आई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 24 घंटों के दौरान 24 और कोविड मरीजों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 18,423 कोविड मरीज ठीक भी हुए.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में कोरोना संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 78,10,136 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,43,098 हो गई. बुलेटिन के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 75,57,034 हो गई है. राज्य में फिलहाल कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,06,059 है. रविवार को राज्य में 9,666 नए मामले मिले थे और 66 कोविड मरीजों की मौत हुई थी.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें महाराष्ट्र समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.