Top Recommended Stories

Driving Licence: मुंबई में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा आसान! RTO में इस पहल की हो रही शुरुआत

Mumbai Driving Licence Process: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की चाहत रखने वाले मुंबई के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से बन जाएगा.

Published: January 17, 2022 5:04 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Driving Licence: मुंबई में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा आसान! RTO में इस पहल की हो रही शुरुआत
The department said that the district transport officers (DTOs) concerned have been directed to make the needed arrangements for conducting tests in the evening hours.

Mumbai Driving Licence Process: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की चाहत रखने वाले मुंबई के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से बन जाएगा. आरटीओ में इसके लिए खास तरह के इंतजाम किये गए हैं. RTO के नियम के अनुसार, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए हम सभी को एक टेस्ट से गुजरना होता है. जब तक आप ड्राइविंग टेस्ट पास नहीं करेंगे आपका लाइसेंस नहीं बन पाएगा. ड्राइविंग टेस्ट को लेकर लोगों के मन में काफी भय रहता है. मुंबई में ड्राइविंग टेस्ट को आसान बनाने के लिए सभी RTO में खास तकनीक की सिम्युलेटर मशीन (Simulator Machine) लगाई जा रही है. इससे ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) से घबरा रहे लोगों को मदद मिलेगी. इस मशीन के जरिये अब ड्राइविंग लाइंसेंस पाना बेहद आसान होने वाला है.

Also Read:

Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के सभी RTO दफ्तरों में लगाए जा रहे इस सिम्युलेटर मशीन पर परीक्षा देने आए लोग निशुल्क अभ्यास कर सकते हैं. हालांकि उन्हें इसके बाद ड्राइवेंग टेस्ट देना ही पड़ेगा. सिम्युलेटर मशीन पर अभ्यास के बाद उन्हें ड्राइविंग टेस्ट में काफी मदद मिलेगी. सिम्युलेटर को रोड सेफ्टी को ध्यान रखते हुए बनाया गया है. इस मशीन को असली कार की तरह डिजाइन किया गया है. इसमें अगल-अलग परिस्थिति के हिसाब से प्रोग्राम तैयार किए गए हैं, जिससे टेस्ट देने आए लोग अगर किसी स्थिति में ड्राइव नहीं कर पा रहे हैं तो वह वर्चुअल स्थिति में अभ्यास कर सकते हैं और इसके बाद परीक्षा के लिए जा सकते हैं.

Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के 8 बड़े RTO में सिम्युलेटर को इंस्टॉल किया गया है. जल्द ही ड्राइवेंग लाइसेंस बनवाने वाले लोग इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. सिम्युलेटर मशीन का उपयोग करने लिए आपको अपना लाइसेंस नंबर फीड करना होगा. इसके बाद बाद आप जिस स्थिति में ड्राइव का अभ्यास करना चाहते हैं वो चुनकर सीट बेल्ट लगाकर वर्चुअल अनुभव कर सकते हैं. सिम्युलेटर मशीन की कीमत तकरीबन 4 लाख रुपये है, हालांकि RTO में इसके इस्तेमाल के लिए लोगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें महाराष्ट्र समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 17, 2022 5:04 PM IST