
Mumbai Fire UPDATE: मुंबई के तारदेव में आग के हादसे से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9 हुआ, 21 घायलों में से 5 गंभीर
मुंबई के तारदेव इलाके में कमला बिल्डिंग में 6 दिन पहले आग लगने के हादसे में अब तक मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया है और घायल 21 लोगों में से 5 की हालत खराब है

मुंबई के तारदेव इलाके में बीते दिनों 22 जनवरी को कमला बिल्डिंग में आग लगने के हादसे में अब तक मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया है और घायल 21 लोगों में से 5 की हालत खराब है और तीन की हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं, अब तक 13 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यह जानकारी आज बीएमसी ने दी है.
Also Read:
- बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने रखी ये शर्त, विपक्षी पार्टियों ने प्रोग्राम का किया था विरोध
- मिलिए Surekha Yadav से, जो बनीं Vande Bharat Express चलाने वाली पहली महिला लोको पायलट - Watch Video
- Surekha Yadav: वंदे भारत ट्रेन चलाने वाली पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव की पीएम मोदी ने की तारीफ, बोले- अमृत काल में साकार होंगी देश की आकांक्षाएं
#UPDATE Mumbai | Fire at Kamala building, Tardeo: Total 9 dead; out of 21 injured – 5 in critical condition, 3 stable and 13 discharged, as per BMC
— ANI (@ANI) January 28, 2022
बीएम ने कल बताया था कि तारदेव के कमला भवन में लगी आग की घटना की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. जांच की अध्यक्षता उप नगर आयुक्त स्तर के अधिकारी करेंगे. बीएमसी आयुक्त को 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपनी है. बीएमसी कल बताया था कि आग लगने के हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 लोग घायल हुए हैं.
दक्षिण मुंबई के तारदेव स्थित बहुमंजिला आवासीय भवन में लगी आग से शुक्रवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई. यह जानकारी नगर निगम के एक अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि इस मौत के साथ ही 22 जनवरी को लगी आग के कारण मरने वालों की संख्या नौ हो गई है.
अधिकारी ने चिकित्सकों से मिली सूचना के आधार पर बताया कि धवल सालस्कर (23) का भायखला स्थित मसीना अस्पताल में उपचार चल रहा था, लेकिन शाम सवा पांच बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इससे पहले गोवालिया टैंक के भाटिया अस्पताल के दूसरी तरफ स्थित 20 मंजिला इमारत सचिनम हाइट्स में आग लग जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य झुलस गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें