Top Recommended Stories

Mumbai Fire UPDATE: मुंबई के तारदेव में आग के हादसे से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9 हुआ, 21 घायलों में से 5 गंभीर

मुंबई के तारदेव इलाके में कमला बिल्डिंग में 6 दिन पहले आग लगने के हादसे में अब तक मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया है और घायल 21 लोगों में से 5 की हालत खराब है

Published: January 28, 2022 8:19 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Mumbai Fire, Mumbai, Tardeo, Death Toll, Maharashtra, BMC,
(फाइल फोटो)

मुंबई के तारदेव इलाके में बीते दिनों 22 जनवरी को कमला बिल्डिंग में आग लगने के हादसे में अब तक मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया है और घायल 21 लोगों में से 5 की हालत खराब है और तीन की हालत स्‍थ‍िर बनी हुई है. वहीं, अब तक 13 लोगों को डिस्‍चार्ज किया जा चुका है. यह जानकारी आज बीएमसी ने दी है.

Also Read:

बीएम ने कल बताया था कि तारदेव के कमला भवन में लगी आग की घटना की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. जांच की अध्यक्षता उप नगर आयुक्त स्तर के अधिकारी करेंगे. बीएमसी आयुक्त को 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपनी है. बीएमसी कल बताया था कि आग लगने के हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 लोग घायल हुए हैं.

दक्षिण मुंबई के तारदेव स्थित बहुमंजिला आवासीय भवन में लगी आग से शुक्रवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई. यह जानकारी नगर निगम के एक अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि इस मौत के साथ ही 22 जनवरी को लगी आग के कारण मरने वालों की संख्या नौ हो गई है.

अधिकारी ने चिकित्सकों से मिली सूचना के आधार पर बताया कि धवल सालस्कर (23) का भायखला स्थित मसीना अस्पताल में उपचार चल रहा था, लेकिन शाम सवा पांच बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इससे पहले गोवालिया टैंक के भाटिया अस्पताल के दूसरी तरफ स्थित 20 मंजिला इमारत सचिनम हाइट्स में आग लग जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य झुलस गए थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2022 8:19 PM IST