Mumbai Local Latest Update: महाराष्ट्र में लॉकडाउन पाबंदियों में ढील के दौरान मुंबई लोकल को लेकर क्या हुआ फैसला? जानें ताजा अपडेट

Mumbai Local Latest Update: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने ये संकेत दे दिये हैं कि संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए फिलहाल लोकल ट्रेनों में पाबंदियां जारी रहेंगी.

Updated: August 2, 2021 11:59 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Mumbai Local Latest Update
Mumbai Local Latest Update

Mumbai Local  Latest Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम होने के बाद लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार लोकल ट्रेन को लेकर है. मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल में फिलहाल सिर्फ जरूरी सेवा में लगे लोगों को ही सफर की इजाजत है. लोगों को उम्मीद थी कि अनलॉक के इस चरण में सरकार कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लिये लोगों को लोकल में सफर की इजाजत दे सकती है. हालांकि लोगों की उम्मीदों को एक बार फिर झटका लगा है. सांगली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने ये संकेत दे दिये थे कि संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए फिलहाल लोकल ट्रेनों में पाबंदियां जारी रहेंगी और आम लोगों या वैक्सीन लिये हुए लोगों को सफर की इजाजत नहीं होगी.

ऐसा ही हुआ और सरकार की तरफ से जारी गाइडलांस में मुंबई लोकल में फिलहाल पहले की ही तरह सभी पाबंदियां लागू रहेंगी. उन्होंने कहा कि ‘पहले चरण में’ मुंबई के लोकल ट्रेनों में समाज के हर तबके को यात्रा की अनुमति देना कठिन होगा, क्योंकि पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है. आने वाले दिनों में इसे लेकर फैसला लिया जाएगा.

इससे पहले आज ही बंबई हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से सवाल किया कि कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को मुंबई में लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की इजाजत क्यों नहीं दी जा सकती? मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जीएस कुलकर्णी की पीठ ने कहा कि अगर संक्रमण रोधी टीके की खुराक लेने के बाद भी नागरिकों से घरों के अंदर रहने की उम्मीद की जाती है तो टीके की दोनों खुराक लेने का मतलब ही क्या है.

पीठ ने महाराष्ट्र के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणि के कथन पर यह सवाल किया. कुंभकोणि ने पीठ को सूचित किया था कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार सभी अधिवक्ताओं, न्यायिक क्लर्क और अदालत के कर्मचारियों को लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति देने का ‘इच्छुक’ नहीं है. अदालत वकीलों और आम लोगों की ओर से दाखिल जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें वकीलों को अदालतों और अपने कार्यालयों तक पहुंचने के लिए लोकल ट्रेनों और मेट्रो से यात्रा की मंजूरी देने का अनुरोध किया गया है. मामले की अगली सुनवाई पांच अगस्त को होगी.

इससे पहले बीते 30 जुलाई को कोरोना टास्क फोर्स की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि सरकार उन लोगों को लोकल ट्रेन (Mumbai Local Updates) में यात्रा की छूट देने पर विचार कर रही है, जो वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं. मुंबई लोकल पर बोलते हुए राजेश टोपे ने कहा था, ‘आज की बैठक में लोकल को लेकर अलग-अलग विचार व्यक्त किए गए हैं. जिन नागरिकों ने टीके की दोनों खुराक ली है, उन्हें यात्रा करने की अनुमति दी जानी चाहिए. इसलिए मुख्यमंत्री इस संबंध में रेल विभाग से चर्चा कर अंतिम फैसला लेंगे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Maharashtra की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.