Top Recommended Stories

Mumbai Local Update: क्या मुंबई लोकल में बिना वैक्सीन लिये यात्री भी कर सकेंगे सफर? जानें बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्या कहा...

Mumbai Local Latest Update: बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में मंगलवार को एक बार फिर मुंबई लोकल में सफर को लेकर सुनवाई हुई.

Published: February 8, 2022 8:18 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

mask mandatory again in train travel
mask mandatory again in train travel

Mumbai Local Latest Update: बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में मंगलवार को एक बार फिर मुंबई लोकल में सफर को लेकर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार (Maha Govt) को यह यह साबित करने का निर्देश दिया कि कोविड टीका (Covid Vaccine) नहीं लगवाए लोगों को मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) में यात्रा करने से रोकने का उसका फैसला क्या व्यापक जनहित में है? मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एमएस कार्णिक की पीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार को यह निर्देश दिया. याचिका में राज्य सरकार के इस फैसले को चुनौती देते हुए से मनमाना , भेदभावपूर्ण और संविधान के अनुच्छेद 19 (1) के तहत प्रदत्त मूल अधिकार का हनन बताया गया है.

Also Read:

इसके पहले, राज्य सरकार के वकील अनिल अंतुरकर ने अदालत को बताया कि हालांकि कोविड-19 महामारी के बीच कई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) पर फैसला करने के लिए पिछले साल एक बैठक की गई थी, लेकिन बैठक में हुई चर्चा का कोई विवरण रिकॉर्ड नहीं किया गया. उस वक्त राज्य ने कोविड-19 टीके (Covid Vaccine) की दोनों खुराक नहीं लगवाये लोगों को लोकल ट्रेन से सफर की इजाजत नहीं दी थी. पीठ ने कहा कि राज्य सरकार कुछ ठोस प्रमाण सौंपे जो यह प्रदर्शित करता हो कि एक बैठक हुई थी और मुद्दे पर चर्चा हुई थी.

अदालत ने कहा, ‘आपको यह प्रदर्शित करना होगा कि निर्णय लेने की प्रक्रिया में एक त्रुटि थी, लेकिन इस तरह के फैसले नागरिकों के हित में हैं और व्यापक जनहित में, इस तरह के फैसले में अदालत द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए.’ वहीं, केंद्र सरकार के वकील एवं अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल अनिल सिंह ने उच्च न्यायालय को बताया कि केंद्र की ऐसी कोई नीति नहीं है जो टीकाकरण नहीं कराए और टीकाकरण करा चुके लोगों के बीच भेदभाव करती हो.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें महाराष्ट्र समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 8:18 PM IST