Top Recommended Stories

Mumbai Local News Update: मुंबई वासियों की शामत, आज कई रूट्स पर बंद हैं लोकल ट्रेनें

Mumbai-local-news-update-today-29-november-2020: मुंबई लोकल ट्रेन के यात्रियों के लिए एक अहम खबर है. आज मुंबई की कई रूट्स पर ट्रेन सेवाएं बाधित रहेंगी.

Updated: November 29, 2020 8:38 AM IST

By Santosh Singh

Mumbai Local News, Western Railway, Central Railway, Mumbai Local Trains

Mumbai-local-news-update-today-29-november-2020: मुंबई लोकल ट्रेन के यात्रियों के लिए एक अहम खबर है. आज मुंबई की कई रूट्स पर ट्रेन सेवाएं बाधित रहेंगी. हम आपको यहां हर रूट के बारे में बता रहा है कि कितने देर तक किस रूट पर ट्रेन नहीं चलेगी. रेलवे ने मेंटेनेंश वर्क के लिए आज यानी रविवार को कई रूट्स पर सेवाएं रोकी है. मरम्मत कार्य को सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे अंजाम दे रही है.

सेंट्रल रेलवे ने बताया है कि वह बड़ा मरम्मत कार्य करने जा रहा है. इस कारण ठाणे-कल्याण की अप और डाउन फास्ट लाइन पर सुबह 10:40 बजे से 3:40 बजे यानी 5 घंटे सेवाएं बाधित रहेंगी. इसी तरह कुर्ला-वाशी के बीच अप और डाउन रुट पर सुबह 11.10 से 4.10 यानी पांच सेवाएं बंद रहेंगी.

आज Chhtrapati Shivaji Maharaj Terminus से सभी डाउन फास्ट सर्विस सुबह 9.37 बजे से दोपहर 2.48 तक बंद हैं. इस दौरान इस रूट की फास्ट ट्रेनों को ठाणे-कल्याण स्टेशनों के बीच स्लो लाइन पर डायवर्ट कर दिया गया है.

इसी तरह कल्याण स्टेशन से फास्ट ट्रेन सेवा सुबह 10.26 बजे से 3.19 बजे तक बंद है. इस लाइन की ट्रेनों को कल्याण और ठाणे के बीच स्लो लाइन पर डायवर्ट किया गया है.

इस बीच पनवेल/बेलापुर/वासी/छत्रपति शिवाज महाराज टर्मिनस वाली डाउन लाइन पर सुबह 10.34 बजे से 3.39 बजे तक ट्रेन सेवा रद्द है. इसकी अप रूट यानी शिवाजी टर्मिनस से पनवेल रूट पर भी ट्रेन सेवा रद्द है.

उधर, रेलवे के मुताबिक विभिन्न रूट्स पर बीती रात यानी आज तड़के सुबह से शुरू हो चुकी है. बीती रात में वसाय रोड (Vasai Road) से विरार (Virar) के बीच स्लो लाइन पर आधी रात के बाद 12:30 से सुबह 4:30 बजे तक सेवाएं बाधित रही. वेस्टर्न रेलवे के प्रेस रिलीज के मुताबिक इस दौरान स्लो लाइन की कुछ ट्रेने फास्ट लाइल पर चलाई गई. इसके बाद वेस्टर्न रेलवे के महानगरीय सेवा सेवा पर आज कोई सेवा बंद नहीं रहेगी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>