Top Recommended Stories

Mumbai Local Trains Update 27th January 2021: इस दिन से पूरी क्षमता से चलेगी मुंबई लोकल सर्विस, जानिए आप कब से कर सकेंगे यात्रा

Mumbai Local Trains Update: मुंबई लोकल ट्रेन सेवा को लेकर वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) और सेंट्रल रेलवे (Cetral Railway) ने एक बड़ा फैसला किया है.

Published: January 27, 2021 11:28 AM IST

By Santosh Singh

Mumbai Local Train News 8th February 2021

Mumbai Local Trains Update 27th January 2021: मुंबई लोकल ट्रेन सेवा को लेकर वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) और सेंट्रल रेलवे (Cetral Railway) ने एक बड़ा फैसला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों रेलवे जोन्स ने देश की आर्थिक राजधानी में पूरी क्षमता से लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. दोनों रेलवे जोन्स ने कहा है कि वे शुक्रवार यानी 29 जनवरी से पूरी क्षमता से ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहे हैं.

Also Read:

सेंट्रल रेलवे ने कहा है कि वह मौजूदा समय में 1580 ट्रेनों का संचालन कर रहा है. अब उसे बढ़ाकर 1685 कर दिया जाएगा. इसी तरह वेस्टर्न रेलवे ने कहा है कि वह फिलहाल 1201 ट्रेनों का संचालन कर रहा है, जिसे शुक्रवार को बढ़ाकर 1367 किया जाएगा.

इसी सप्ताह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ एक उच्च स्तरीय मीटिंग के बाद ये फैसला किया गया है.

इस बैठक के बाद महाराष्ट्र सरकार ने कहा था कि मुंबई लोकल ट्रेन सेवा शुरू करने के बारे में जल्द ही फैसला लिया जाएगा. इसमें कहा गया था कि ट्रेनों में भारी भीड़ की संभावित स्थिति को देखते हुए कई विकल्प सुझाए गए हैं.

सीएम और रेलवे के उच्च अधिकारियों की इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार, सीएम के प्रमुख सलाहकार अजॉय मेहता, बीएमसी के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल और आपदा प्रबंधन के निदेशक अभय यावल्कर सहित कई अन्य लोग शामिल थे.

अभी मुंबई लोकल ट्रेनों में कोरोना को देखते हुए केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों और महिलाओं को यात्रा की अनुमति दी गई है.

गौरतलब है कि पिछले साल मार्च महीने कोरोना की वजह से पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से लोकल ट्रेन सेवा भी स्थगित कर दी गई थी. इसके बाद इसे धीरे-धीरे फिर से शुरू किया जा रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें महाराष्ट्र समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 11:28 AM IST