
Mumbai Local Train Update 29 January 2021: सभी के लिए शुरू होगी लोकल ट्रेन, महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला
मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा सभी से लिए शुरू करने का फैसला किया है.

Mumbai Local Train Update 29 January 2021: मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा सभी से लिए शुरू करने का फैसला किया है. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार ने महानगर में एक फरवरी से सभी के लिए लोकल ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला किया है.
Also Read:
- 28 साल बाद कांग्रेस ने जीती कस्बापेठ सीट, उद्धव ठाकरे बोले- ‘इस्तेमाल करो और फेंको’ नीति के कारण बीजेपी उपचुनाव हारी
- Punjab News: आर्मी जवान को बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर चलती ट्रेन से नीचे फेंका, हालत गंभीर
- Maharashtra Budget Session: महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र आज से, शिवसेना के दोनों गुटों के बीच टकराव की आशंका
गौरतलब है कि पिछले साल मार्च महीने में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से लोकल ट्रेन सेवा बंद कर दी गई थी. इसके बाद राज्य सरकार के अनुरोध पर पिछले साल अगस्त में इसे आंशिक रूप से खोला गया था. इसमें अभी केवल आपात सेवाओं से जुड़े लोगों और महिलाओं को सफर करने की इजाजत थी.
बताया जा रहा है कि इस फैसले के बाद लोकल ट्रेन सुबह सात बजे से शुरू जाएगी. अब तक मुंबई में कुछ ही घंटों के लिए मेट्रो चल रही थी, लेकिन अब लोगों की मुश्किलें कम हो जाएँगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें