Mumbai Local Update: राजेश टोपे का बड़ा बयान- दिवाली के बाद इन लोगों को भी मिल सकती है मुंबई लोकल में सफर की इजाजत

Mumbai Local Latest Update: कोरोना केस में कमी के बाद महाराष्ट्र सरकार जल्द ही मुंबई लोकल और मॉल्स में वैक्सीन की एक खुराक लेने वालों को भी इजाजत देने की योजना बना रही है.

Published: October 21, 2021 12:02 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Local train service restored
Local train service restored

Mumbai Local Latest Update: कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद लगभग सभी राज्यों में लॉकडाउन पाबंदियों में ढील दे दी गई है. महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन पाबंदियों में धीरे-धीरे काफी ढील दी जा चुकी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ से मंगलवार को जारी ताजा फैसले में रेस्टोरेंट को रात में 12 बजे तक खोले रखने की इजाजत दी गई, वहीं दुकानें भी अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगी. सरकार ने त्योहारी सीजन को देखते हुए यह फैसला लिया है.

इन सबके बीच मुंबईकरों को सबसे ज्यादा इंतजार मुंबई लोकल (Mumbai Local Latest News) में सफर को लेकर है. मुंबई लोकल (Mumbai Local Update) में फिलहाल सिर्फ वैक्सीन की दोनों डोज लिये लोग ही सफर कर रहे हैं. बीते रविवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने घोषणा की कि राज्य सरकार जल्द ही मुंबई लोकल ट्रेनों और मॉल्स में वैक्सीन की एक खुराक लेने वालों को भी सफर की इजाजत देने की योजना बना रही है. राजेश टोपे का यह बयान तब सामने आया है जब मुंबई में कोरोना के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. बता दें कि मुंबई में 26 मार्च, 2020 के बाद रविवार को पहली बार कोरोना से किसी की जान नहीं गई.

MumbaiLive की खबर के अनुसार, वैक्सीन की सिंगल डोज लिये लोगों को सफर की इजाजत देने किए महाराष्ट्र सरकार राज्य के कोविड टास्ट फोर्स और सीनियर अधिकारियों से बैठक में इस बारे में बात करेगी. हालांकि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) दिवाली के बाद करेंगे.

मालूम हो कि मुंबई लोकल (Mumbai Local Latest News) में वैक्सीन की दोनों डोज लिये लोगों को 15 अगस्त से सफर की इजाजत दी गई थी. सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के 15 दिन बाद आप लोकल ट्रेनों में सफर कर सकेंगे.

उधर, महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,825 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,96,645 हो गई. वहीं, 21 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 1,39,866 हो गई. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 25,728 है.

(इनपुट: भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Maharashtra की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.