
Mumbai Lockdown? 20 हजार से ज्यादा केस आने के बाद क्या मुंबई में अब लग जाएगा लॉकडाउन? मेयर किशोरी पेडनेकर ने दिया था संकेत
Mumbai Lockdown Update: दो दिन पहले ही मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने घोषणा की थी कि यदि अगर शहर में कोरोना के दैनिक मामले 20,000 को पार कर जाते हैं तो शहर में लॉकडाउन (Lockdown) लागू कर दिया जाएगा.

Mumbai Lockdown Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना ने एक बार फिर पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मुंबई में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,182 नए मामले सामने आए और इस दौरान 4 लोगों की जान चली गई. मुंबई में अब एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 79,260 पर पहुंच गया है. वहीं, पूरे महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 36,265 नए केस दर्ज किये गए और इस दौरान 13 की जान चली गई. इस दौरान 8,907 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल रहे हैं. कोरोना के मामलों में लगातार आ रही तेजी के बीच दो दिन पहले ही मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने घोषणा की थी कि यदि अगर शहर में कोरोना के दैनिक मामले 20,000 को पार कर जाते हैं तो शहर में लॉकडाउन (Lockdown) लागू कर दिया जाएगा. ऐसे में अब उठने शुरू हो गए हैं कि क्या मुंबई में अब लॉकडाउन (Mumbai Lockdown News) की घोषणा की जाएगी?
Also Read:
Mumbai reports 20,181 new cases of COVID19, 4 deaths today; Active caseload stands at 79,260 pic.twitter.com/JyL5edG0Uz
— ANI (@ANI) January 6, 2022
मुंबई ने गुरुवार को दर्ज किये गए मामले बुधवार की तुलना में 25% ज्यादा है. बुधवार को शहर में 15,166 मामले, जबकि मंगलवार को 10,860 मामले सामने आए थे. मालूम हो कि मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने कहा था कि अगर शहर में कोरोना के दैनिक मामले 20,000 का आंकड़ा पार करते हैं तो केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार शहर में लॉकडाउन लगाया जाएगा.
We will have to impose lockdown in Mumbai if daily COVID cases cross the 20,000-mark: Mumbai Mayor Kishori Pednekar pic.twitter.com/7AV7fMSjS0
— ANI (@ANI) January 4, 2022
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) मुख्यालय में अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पेडनेकर ने सुझाव दिया कि नागरिक सार्वजनिक बसों और लोकल ट्रेनों (Mumbai Local) में यात्रा करते समय लोग तीन परतों वाला मास्क पहनें. उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने और कोविड-19 संबंधित सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक-दो दिनों में नागरिकों को संबोधित कर सकते हैं.
मेयरल ने कहा कि BMC आयुक्त इकबाल सिंह चहल स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं, और उन्होंने पहले ही संकेत दिया है, कि अगर शहर में कोविड-19 के मामले 20,000 से अधिक हो जाते हैं तब लॉकडाउन (Lockdown) लगेगा. पेडनेकर ने कहा, ‘आज कोई भी लॉकडाउन नहीं चाहता है और इसे निश्चित रूप से लागू नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि अभी हर कोई इससे उबर रहा है. अगर Lockdown फिर से लागू किया जाता है तो यह सभी को बुरी तरह प्रभावित करेगा. लेकिन अगर कोविड-19 के दैनिक मामले 20,000 के आंकड़े को पार करते हैं तो केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार नगर निकाय और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जाएगा.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें महाराष्ट्र समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें