Top Recommended Stories

Mumbai lockdown: दफ्तर जाने के लिए नहीं मिल रही बस, गुस्साई भीड़ ने मुंबई लोकल को रोकने का किया प्रयास

नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर दफ्तर जाने वाले कई सारे यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर हंगामा खड़ा कर दिया. यहां उन्होंने लोकल ट्रेन के संचालन को रोकने की भी कोशिश की.

Published: July 22, 2020 1:45 PM IST

By Avinash Rai

Mumbai lockdown: दफ्तर जाने के लिए नहीं मिल रही बस, गुस्साई भीड़ ने मुंबई लोकल को रोकने का किया प्रयास

Mumbai lockdown news: महाराष्ट्र में फिलहाल राज्य सड़क परिवहन निगम ने अपनी सेवाओं को देने से इनकार कर दिया है. इस कारण दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि कार्यालयों तक पहुंचने के लिए उनके पास किसी प्रकार का कोई साधन नहीं है. इस बीच नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर दफ्तर जाने वाले कई सारे यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर हंगामा खड़ा कर दिया. यहां उन्होंने लोकल ट्रेन के संचालन को रोकने की भी कोशिश की.

Also Read:

बता दें कि रेलवे ने पिछले महीने मुंबई में उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को शुरू किया था, ताकि दफ्तरों तक लोगों की पहुंच आसान हो सके. रेलवे सेवाओं को कोरोना के फैलाव के बाद से मार्च महीने में रोक दिया गया था. जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि बस से अपने दफ्तर जाने वाले कुछ यात्री बस न मिलने के कारण पास स्थित नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. इसके बाद इन्होंने सुबह 8 बजे हंगामा करना शुरू किया और ट्रेनों के संचालन को रोकने का प्रयास किया. हालांकि बाद में उन्हें वहां से हटा दिया गया.

फिलहाल रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी तरह की समस्या बाद में फिर से न हो. बता दे कि महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट सर्विस के लोग लंबित सैलरी को देने की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण कई लोगों की नौकरी जा चुकी है. साथ ही राज्य सरकारों के कोष खाली हो चुके हैं. इस बीच राज्य परिवहन निगम के लोगों की लंबित सैलरी को लेकर बस रोडवेज कर्मियों द्वारा सेवाएं नहीं दी जा रही हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 22, 2020 1:45 PM IST